BHILAI NAGAR. सरकारी विभागों में सीधी भर्ती का प्रलोभन देकर नौ लोगों से करीब 34 लाख की धोखाधड़ी किए जाने के मामले की जानकारी सामानव आई है। यह धोखाधड़ी करने वाले कोई और नहीं धर्मगुरु दो पास्टर हैं। जिन्होंने सरकारी महकमे में अपनी पहचान का झांसा देकर एक महिला आरक्षक दो पुरुष आरक्षक सहित नौ लोगों को अपना शिकार बनाया। महिला आरक्षक की शिकायत पर छावनी पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत दो पास्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छावनी टीआई विशाल सोम ने जानकारी दी कि आरक्षक रीता सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 2019 में सेक्टर-6 में बने ईसाई समाज के बैपताईस चर्च में समाजिक विनती प्राथर्ना बैठक का आयोजन किया गया था। जहां उसकी मुलाकात चांपा-जांजगीर निवासी पास्टर नुतन कुमार चौहान और कानपुर उत्तर प्रदेश जेडियल लव बाए द लोड़ मिनिस्ट्री के पास्टर अंकित सिंह से हुई।
कार्यक्रम में बातचीत के दौरान दोनों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से उनकी अच्छी पहचान है और हर सरकारी विभाग में मजबूत पकड़ है। इसके आलावा उन दोनों ने दिल्ली में केंद्रिय मंत्रियों से पहचान का दावा किया। उन्होंने बताया कि अब तक वो कई बच्चों को बैंक, खाद्य निरीक्षक, पटवारी एवं अन्य शासकीय निकायों में नौकरी दिला चुके हैं। यह सब सुनकर वो आरोपी पास्टर नुतन कुमार चौहान और पास्टर अंकित सिंह के झांसे में आई गई।
पास्टर नुतन कुमार चौहान ने रीता के छोटे भाई गुरजिन्दर सिंह और दो बहनों को नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 76 हजार रुपए नुतन और अंकित के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसी तरह उसके जान पहचान वालों ने भी अपने-अपने परिवार के सदस्यों की सरकारी नौकरी के लिए और पुलिस विभाग में प्रमोशनके लिए दोनों पास्टर पैसे दे दिए। इन लोगों ने कुल 34 लाख 16 हजार 6 रुपए नुतन और अंकित के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने बताया कि इसी प्रकार दुर्ग पुलिस विभाग के आरक्षक बंसत नेताम ने अपने तीन साथियो का पैसा लेकर दोनों आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किया। ऐसे ही पुलिस विभाग राजनांदगांव के आरक्षक निवेदिता ढावरे ने प्रमोशन के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए नकद दिए। पास्टर नुतन कुमार चौहान और पास्टर अंकित सिंह को इन सभी ने नगद व बैंक ट्रांसफर से कुल 34,16,006 रूपये दिये है।
34 लाख की धोखाधड़ी, Bhilai, cheated from female constable, Chhattisgarh News, fraud of 34 lakhs, fraud of identity from the chief minister, religious leader two pastors, Seduction of government job, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, धर्मगुरु दो पास्टर, भिलाई, महिला आरक्षक से ठगी, मुख्यमंत्री से पहचान का झांसा, सरकारी नौकरी का प्रलोभन