RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को दो और नए जिलों का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही प्रदेश में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। दोनों नए जिलों के शुभारंभ से पहले यहां पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। दोनों जिलों के ओएसडी को ही एसपी की जिम्मेदारी दी गई। मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर के एसपी टीआर कोसिमा होंगे। वहीं, सक्ती जिले के नए एसपी एमआर अहीरे होंगे। नए पुलिस अधीक्षकों की पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
बता दें हाल ही में छत्तीसगढ़ में तीन नए जिलों का शुभारंभ किया गया। इसके मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को नए जिले बनाए गए। इस एक सप्ताह बाद यानी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री दो और नए जिलों का शुभारंभ करेंगे। सीएम भूपेश बघेल 32वें जिले के रूप में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और 33वें जिले के रूप में सक्ती का उद्घाटन होगा।
कलेक्टर व एसपी कार्यालय का भी होगा शुभारंभ
नए जिलों के उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर व एसपी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। दोनों नए जिलों के उद्घाटन के मौके पर सीएम भूपेश का रोड शो भी होगा। इसके लिए स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जोरदार तैयारी की है। सीएम भूपेश बघेल नव गठित जिलों को करोड़ों रुपए की सौगातें भी देंगे। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जिला बनने के बाद इन क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा।
जिला कोरिया के उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी एवं कोल्हारी तथा उपखंड भरतपुर, तहसील भरतपुर एवं कोटाडोल तथा उपखंड खड़गवां, तहसील खड़गवां को अलग कर जिला ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ बनाया गया है। इस नवगठित जिले की सीमा उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी एवं जिला सिंगरोली (मध्यप्रदेश), दक्षिण में तहसील पोड़ी उपरोड़ा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़), पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़), पश्चिम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़), अनुपपुर और शहडोल (मध्यप्रदेश) निर्धारित की गई है।
जिला जांजगीर-चांपा के उपखंड सक्ती, डभरा एवं मालखरौदा तथा तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, बाराद्वार, डभरा तथा अड़भार को अलग कर नया जिला सक्ती बनाया गया है। नवगठित सक्ती जिले की सीमा उत्तर में तहसील करतला, जिला कोरबा, दक्षिण में तहसील सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, पूर्व में तहसील खरसिया एवं रायगढ़, जिला रायगढ़, पश्चिम में तहसील सारागांव एवं बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा निर्धारित की गई है।
33 districts from tomorrow, CG News, Chhattisgarh, CM Baghel will launch, CM Bhupesh Baghel, latest news, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, new districts, Sakti district, कल से 33 जिले, छत्तीसगढ़, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, नए जिले, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सक्ती जिला, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज