RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को सड़कों पर उतारकर लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर (LGBT) समुदाय ने ऊपर शर्ट और नीचे साड़ी पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम भी इंसान हैं। समलैंगिक विवाह को अब समाज को अपनाना चाहिए। इस प्रदर्शन को प्राइड मार्च नाम दिया गया था।
लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर में मार्च निकाला। इस बीच किसी ने शर्ट के नीचे साड़ी पहन रखी थी। तो किसी बड़ी दाढ़ी वाले युवक ने गाउन पहन रखी थी। जब इस अनूठे अंदाज में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे तो सड़क पर चलने वाले भी इन्हें देखकर हैरान रह गए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक विद्या राजपूत ने बताया कि घड़ी चौक से तेलीबांधा तक निकाले गए इस मार्च में देश के विभिन्न राज्यों से LGBT समुदाय के लोग शामिल हुए। इस बीच सभी प्रदर्शन करने वाले लोगों ने LGBT समुदाय से संबंध रखने वाले सभी लोगों के साथ प्यार से पेश आने, इज्जत और समाज में उन्हें स्थान देने का सन्देश देने वाले पोस्टर अपने हाथों में थाम रखे थे।
प्राइड मार्च का मक़सद अपने बारे में लोगों को बताना
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्राइड मार्च के आयोजन का मक़सद अपने बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में हमारा भी योगदान रहता है। हमें भी बराबरी का मौका मिलना चाहिए। बराबरी से उनका तात्पर्य समलैंगिक विवाह को समाज में मान्यता दिलवाना था। हमें इंसानों की तरह समाज में रहने का हक़ है। और राज्य में रहने का भी, बस हमें सिर्फ रेस्पेक्ट और एक्सेप्टेंस चाहिए।