रायपुर। राजधानी में आंदोलनरत शिक्षको की एक चेतावनी ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। आंदोलनरत शिक्षकों ने कहा है कि नियमितिकरण नहीं होने पर अब सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे। उनकी चेतावनी के बाद धरना स्थल पर फायर ब्रिगेड और अग्निशामक के साथ पुलिस पहुंची है, प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि ये उक्त शिक्षक 22 सालों से नियमितीकरण की आस लगाए हैं। कोर्ट ने भी आदेश दिया था, लेकिन इनके पक्ष में अभी तक सरकार ने फैसला नहीं लिया है। इस बीच दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ आज CM हाउस घेरने के लिए रैली निकाल रहा है। धरना स्थल पर करीब 2 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मौजूद हैं। धरना स्थल से सीएम हाउस घेरने निकल रहे हैं, इन कर्मचारियों को समर्थन देने पूर्व CM रमन सिंह भी पहुंच गए हैं। बता दें कि नियमितिकरण की मांग को लेकर 2 सितंबर से इनका आंदोलन चल रहा है।
दैनिक वेतनभोगी भी आक्रोशित
छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में गुस्सा भरा हुआ है । कारण यह कि प्रशासन ने नियमित अधिकारी कर्मचारियों की बात सुनी महंगाई भत्ता भी बढ़ाया, मगर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कोई नहीं सुन रहा। पिछले 16 दिनों से दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ रायपुर में धरना दे रहा है। 6000 से अधिक कर्मचारियों वाले इस संगठन के धरने में शामिल होने प्रदेशभर से कर्मचारी रायपुर पहुंचे हैं। बूढ़ा तालाब के किनारे धरना स्थल पर इन कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। मगर अब तक प्रशासनिक अधिकारियों ने इनसे कोई चर्चा नहीं की।
पहले तो इन कर्मचारियों ने भीख मांग कर अपना विरोध जताया । सड़क पर कर्मचारी प्लास्टिक के डिब्बे लेकर बैठ गए और राह चलते लोगों से भीख मांगी । कर्मचारियों ने कहा कि इन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है । जिसकी वजह से यह बेहद परेशान है। परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। बहुत से कर्मचारियों को 10 से 15 साल अपनी सेवा देते समय गुजर गया मगर इन्हें नियमित नहीं किया गया।
दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार अलग-अलग विभागों में प्रदेश में 18000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काम करते हैं। 2018 के चुनावों के वक्त जब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन शुरू किया तब कांग्रेस के बड़े नेता हमारे मंच पर आए । सरकार बन जाने के 10 दिन बाद नियमित कर देने का वादा किया था। 4 साल बीत गए मगर नियमितीकरण पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस वजह से यह आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
agitating teachers, CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, daily wage earners, demand for regularization, local news, Raipur, Raipur News, stir in administration, आंदोलनरत शिक्षक, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, दैनिक वेतन भोगी, नियमितिकरण की मांग, प्रशासन में हडकंप, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, सीजी लेटेस्ट न्यूज