तीरंदाज, जगदलपुर। शनिवार देर रात को बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। बस ने पहले बिजली पोल को चपेट में लिया और उसके बाद दुकान में घुस गई। हादसे के समय दुकान में कोई नहीं था और बस में लगभग 40 यात्री सवार बताए जा रहें हैं। हादसे से बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर से जगदलपुर के लिए देर रात निकली यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। चालक की लापरवाही के कारण बस जगदलपुर पहुंचने से पहले केशलूर के पास सड़क किनारे खड़ी 2 से 3 मोटर साइकिलों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकराई और डेलीनीड्स की दुकान में जा घुसी। उस समय दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था इससे किसी की जान नहीं गई। इस दौरान वहां कुछ लोग मौजूद भी रहे जिन्होंने यह नजारा देखा।
इमरजेंसी डोर से निकले यात्री
हादसा इतना भयानक था कि बस के सामने आ हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान स्थानीय लोग बस चालक को पकड़ने दौड़े लेकिन तब तक वह बस से उतर कर जंगल की ओर फरार हो गया। बस में करीब लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद सभी को पीछे के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद लोगों को जगदलपुर जाने के लिए रात को काफी देर तक हाइवे पर दूसरी बस का इंतजार करना पड़ा।
पुलिस ने की यात्रियों की मदद
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व सुरक्षाबल पहुंच गए थे। घटना परपा थाना क्षेत्र की थी। मौके पर पहुंचे जवानों ने लोगों की मदद से इमरजेंसी गेट को खुलवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस चालक के फरार होने से अतिरिक्त चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हादसे का कारण बस की रफ्तार तेज होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात इस रास्ते पर यात्री बसों की रफ्तार बेलगाम होती है।
accident in jagdalpur, accident on National Highway, Big accident, Bijapur-Jagdalpur, CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, Jagdalpur-Bijapur News, speeding bus rammed into shop, छत्तीसगढ़, जगदलपुर में हादसा, जगदलपुर-बीजापुर न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार बस, नेशनल हाईवे पर हादसा, बड़ा हादसा, बीजापुर-जगदलपुर, सीजी न्यूज, सीजी लेटेस्ट न्यूज