तीरंदाज, भिलाई। पाटन में बुधवार शाम को सरकारी वाहन फॉर्च्यूनर की ठोकर से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह पाटन थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया गया। लोगों के आक्रोश के बाद पाटन पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार फॉर्च्यूनर भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहारसी गांव निवासी प्रकाश चंद्राकर को फॉर्चूनर CG 02 0011 ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। प्रकाश चंद्राकर जाम गांव स्तिथ HP गैस एजेंसी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जिस वाहन से दुर्घटना हुई वह सरकारी वाहन है और उसके चालक ने लापरवाहीं पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारी। बताया जा रहा जिस वाहन से दुर्घटना हुई है वह छत्तीसगढ़ सरकार के किसी मंत्री के नाम पर अलॉट है। चर्चा है कि यह वाहन छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम पर अलॉट है।
बुधवार शाम को हादसे के बाद भी पुलिस ने न तो आरोपी को गिरफ्तार किया न ही वाहन को जब्त किया। इसे लेकर गुरुवार सुबह लोगों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आनन फानन में आरोपी श्रीराम नेताम को गिरफ्तार किया और वाहन को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पाटन पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कारवाई कर रही है।
पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था। गुरुवार को उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है वह स्टेट गैराज का वाहन है। चालक श्रीराम नेताम बुधवार शाम को सरकारी वाहन लेकर अपने गांव जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Accident in Patan, accused in arrest, car also seized, CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, Fortuner stumbles, Government vehicle stumble, latest news, Patan News, Patan Police, police station siege, ruckus over death, youth killed, कार भी जब्त, गिरफ्त में आरोपी, छत्तीसगढ़, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, थाने का घेराव, पाटन न्यूज, पाटन पुलिस, पाटन में हादसा, फॉर्च्यूनर की ठोकर, मौत पर बवाल, युवक की मौत, सरकारी वाहन की ठोकर, सीजी की ताजा खबर, सीजी न्यूज