तीरंदाज, धमतरी। मां से अवैध संबंध रखने वाले युवक की बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना धमतरी जिले की है। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया। जब पुलिस के शव मिला तो इसकी जांच शुरू हुई। हत्या के चार दिन बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
घटना धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी का है। चार दिन पहले 15 अगस्त के दिन नवागांव पैरी नदी के किनारे एक एक युवक की लाश मिली थी। शव के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने इस मामले मर्ग कायम जांच शुरू की। शव का पीएम कराया गया। पीएम के एक दिन बाद पुलिस को शार्ट रिपोर्ट मिली जिसमें हत्या की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान राजिम के गेवरा नवापारा निवासी यशवंत देवांगन उर्फ बब्बन के रूप में की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यशवंत का चौबे बांधा धमतरी निवासी कुमारी बाई साहू अवैध संबंध था। वह अक्सर उसके घर जाता था। यह बाद कुमारी बाई के बेटे निखिल साहू को ठीक नहीं लगता था। पुलिस ने बताया कि मृतक का कुमारी बाई से बीते पांच वर्षों से अवैध संबंध था।
शक के आधार पर पुलिस ने कुमारी बाई के बेटे निखिल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के निखिल साहू टूट गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात मान ली। आरोपी निखिल साहू ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त शंकर साहू व लोचन साहू के साथ मिलकर यशवंत की हत्या का प्लान बनाया। आरोपी ने बताया कि यशवंत को उसने उसे नवागांव के पास बुलाया और इसके बाद हमने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के शव को वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस इस मामले में सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, crime news, Dhamtari, Dhamtari Latest News, Dhamtari Police, hindi news, local news, murder in dhamtari, youth murder, क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, तीरंदाज डॉट कॉम, धमतरी, धमतरी की ताजा खबर, धमतरी पुलिस, धमतरी में हत्या, युवक की हत्या, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज