तीरंदाज, डेस्क। दुमका जिले के गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के टीचर और क्लर्क को छात्रों ने पेड़ से बांधकर पीटने का वीडिओ सामने आया है। 9वीं कक्षा के छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में टीचर ने नंबर नहीं दिए, जिससे कि 11 छात्रों को डी ग्रेड मिला जिसके चलते छात्र नाराज थे। इसे के चलते उन्होंने टीचर और क्लर्क की पिटाई करी बाद में उन्हें छोड़ दिया।
झारखंड के दुमका जिले में गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के असिस्टेंट टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े को छात्रों ने आम के पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की। छात्रों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और कुछ देर के बाद ही उनको खोल दिया। जिसके बाद गोपीकांदर पहुंचकर कुमार सुमन ने अपना इलाज करवाया। यह वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अनन्त कुमार झा, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता और बीईईओ सुरेंद्र हेम्ब्रम सभी विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव प्रसाद केशरी सहित अन्य टीचरों से इस बारे में पूछताछ की। फिर उन लोगों ने छात्रों से भी पूछताछ की। छात्रों ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर नहीं दिए गए, जिसके चलते वे लोग फेल हो गए।
छात्रों ने बताया कुल 36 छात्रों ने 9वीं की परीक्षा दी थी। बीते शनिवार को आए रिजल्ट में 11 छात्रों का दो विषयों में डी ग्रेड आया। छात्रों ने सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य रामदेव प्रसाद केशरी से शिकायत में कहा कि टीचर कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल परीक्षा में नम्बर नहीं दिए हैं। इस के बाद छात्र टीचर कुमार सुमन के पास गए। जहां नंबर को लेकर बात बिगड़ती चली गई। छात्र क्लर्क सोनेराम चौड़े से कागजात दिखाने की बात कहने लगे इस पर क्लर्क ने कागजात दिखाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद छात्रों बेकाबू हो गए और उन्होंने कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े को विद्यालय परिसर में आम के पेड़ से बांधकर खूब पीटा।
घटना के बाद टीचर कुमार सुमन ने गोपीकांदर सीएचसी पहुंचकर अपना इलाज कराया। बता दें कि सुमन को 5 अप्रैल 2022 को प्राचार्य के पद से हटा दिया गया था। कुमार सुमन के खिलाफ आरोप लगाते हुए विद्यालय के छात्रों ने गोपीकांदर थाना को एक आवेदन सौंपा था कि जातिसूचक गाली-गलौज और सही समय पर भोजन नहीं देते है। इस मामले में कुमार सुमन के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज है। फिलहाल कुमार सुमन विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
Jharkhand's Dumka incident, practical examination, Scheduled Tribe Residential High School, students furious with work number, teacher and clerk tied to a tree and beaten up, tirandaj news, tirandaj.com, अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, काम नंबर से भड़के छात्र, झारखंड के दुमका की घटना, टीचर और क्लर्क को पेड़ से बांधकर पीटा, तीरंदाज डॉट कॉम, तीरंदाज न्यूज, प्रैक्टिकल परीक्षा