तीरंदाज, कोरबा। कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन भालू का आतंक दिखा। यहां के एक गांव में खेत में काम कर रहे दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद गांव के अन्य लोगों ने देखा और भालू को वहां से भगाकर दोनों युवकों की जान बचाई। इसके बाद 112 को कॉल कर एंबुलेंस मंगाया गया और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। कोरकोमा के अंतर्गत ग्राम केरवा निवासी पदम सिंह कंवर अपने गांव के दूसरे युवक राजकुमार के साथ अपने खेतों की ओर गया था। लगातार बारिश के कारण इनकी खेतों में पानी भर गया था और दोनों खेत में पहुंचकर पानी निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान इन्हें नहीं पता था कि झाड़ियों में पहले से एक भालू छिपा हुआ है।
पदम सिंह व राजकुमार खेत से पानी निकालने के लिए मेड को तोड़ रहे थे इसी दौरान झाड़ियों में पहले से मोजूद भालू ने इन पर हमला कर दिया। भालू के हमले दोनों हकबका गए। इस दौरान दोनों की चीखने चिल्लाने लगे। इनकी आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे दूसरे किसान मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे का डर दिखाकर किसी तरह लोगों ने भालू को भगाया।
बड़ी घटना टल गई
युवकों पर हमला करने वाला भालू बेहद गुस्से में बताया जा रहा था। हमला करने के बाद भालू ने ने पदम सिंह के सिर से मांस नोच लिया। वहीं राजकुमार के भी हाथ में जोरदार पंजा मारा। ग्रामीणों के समय पर पहुंचने से बड़ी घटना टल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने 112 में कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का प्राथमिक इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया।
bear attack, Big news, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, hindi news, Korba, Korba latest news, korba news, life saved, local news, meat scratched, two youths injured, villagers help, कोरबा, कोरबा की ताजा खबर, कोरबा न्यूज, ग्रामीणों ने की मदद, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, दो युवक घायल, बच गई जान, बड़ी खबर, भालू का हमला, मांस नोच लिया, लोकल न्यूज, हिन्दी न्यूज