तीरंदाज, कांकेर। जिले में तेज बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात बारिश के कारण एक मकान की दीवार ढह गई जिससे परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में माता-पिता के साथ ही तीन बेटियां शामिल हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए है। घटना जिले के पंखाजूर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पंखाजूर पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा इरपानार क्षेत्र में हुआ है। पति पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। जिस मकान की दीवार ढही वह कच्चा मकान है और लगातार हो रही बारिश को वह झेल नहीं पाया। बताया जा रहा है रात को पूरा परिवार सो रहा था इसी दौरान दीवार गिर गई।
सोमवार सुबह मिली हादसे की जानकारी
रविवार देर रात हुई घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों को लगी। सुबह ग्रामीणों देखा कि मकान की दीवार ढह गई है और परिवार के सभी लोग इसके नीचे दब गए हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सभी शवों को पीएम कराने भेज दिया है। पुलिस आसपास लोगों से परिवार के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
लगातार हो रही है बारिश
बता दें प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर है। कई जिलों का राजधानी से संपर्क टूट गया है। राजधानी रायपुर के साथ ही दुर्ग भिलाई, बस्तर संभाग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा आदि जगह अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश तेज होगी।
accident in kanker, Big news, CG News, Chhattisgarh, five family members died, heavy rain, house wall fell, Kanker, kanker latest news, kanker news, painful accident, कांकेर, कांकेर की ताजा खबर, कांकेर में हादसा, कांकेर समाचार, गिरी मकान की दीवार, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, तेज बारिश, दर्दनाक हादसा, परिवार के पांच लोगों की मौत, बड़ी खबर, सीजी न्यूज