तीरंदाज, डेस्क। टीवी के मशहूर शो दिया और बाती हम की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से शादी रचा ली है। पढ़कर भले ही आप चौंक जाएं लेकिन यह सच है। कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी सिंदूर व मंगलसूत्र वाली फोटो शेयर कर कहा है कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। अचानक एक्ट्रेस के इस फैसले ने फैन्स को आश्चर्य में डाल दिया है।

एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने मंगलसूत्र व सिदूंर में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मैंने खुद से ही शादी कर ली है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने सारे सपने खुद ही पूरे किए हैं और जिसके प्यार में हूं, वो मैं खुद ही हूं। मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है और मैं अपने गिटार के साथ हमेशा अकेले और एकांत में खुश हूं। एक्ट्रेस ने यह भी लिखा कि मैं मजबूत और शक्तिशाली हूं शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर हैं। बता दें कनिष्का सोनी ‘दीया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘देवी आदि पराशक्ति’ जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

फैंस के बीच मवी खलबली
एक्ट्रेस के इस तरह के पोस्ट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है। मांग में सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस कनिष्का सोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैन्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने एक्ट्रेस की फोटोज पर रिएक्ट करते हुए उनके फैसले को ब्रेवली कहा तो कुछ इसे बेतुका बता रहे हैं। भला एक औरत खुद से शादी कैसे कर सकती है।

गुजरात की क्षमाबिंदु भी कर चुकी हैं ऐसा
यह पहली बार नहीं है कि किसी औरत ने खुद से शादी की हो। इससे पहले गुजरात की मॉडल क्षमा बिंदु भी ऐसा कर चुकी हैं। क्षमा बिंदु ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। उन्होंन सभी रीति रिवाज निभाए और खुद से शादी की। हालांकि इनकी शादी को लेकर एक भाजपा नेत्री ने विरोध जताया था और मंदिर में शादी न करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद क्षमा बिंदू ने तय समय से पहले ही अपने घर पर खुद से शादी कर ली। यह शादी भी काफी चर्चा का विषय रहा था।






































