तीरंदाज डेस्क। राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से आया हिंदू शरणार्थी संजय कॉलोनी भाटी माइंस निवासी 46 वर्षीय भागचंद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन साल पहले ही भारत की नागरिकता ली थी और दिल्ली में रहकर टैक्सी चला रहा था। आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और दिल्ली की अहम जानकारियां साझा कर रहा था। 1998 मेंआरोपी परिवार समेत भारत आया था। शरणार्थी को ही पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
राजस्थान इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार भागचंद दिल्ली में टैक्सी चलाते हुए पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और दिल्ली के संवेदनशील जगहों की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। 14 अगस्त को जासूसी के आरोप में भीलवाड़ा से नारायण लाल गाडरी को गिरफ़्तार किया गया था, जिसके मोबाइल से पता चला कि भागचंद भी उसके साथ शामिल है। इसके बाद से ही भागचंद को गिरफ्तार करने की प्लानिंग शुरू हुई थी।
1998 में आरोपी परिवार समेत आया था भारत
आरोपी पिछले तीन साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी हैंडलर इसके भी अकांउट में पैसे डाल रहे थे। ऑटो चलाने के दौरान दिल्ली के अलग-अलग जगहों की तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान भेजता था। भागचंद 1998 में परिवार के साथ भारत आया था और यहां मज़दूरी करने लगा। तीन साल पहले ही भागचंद को भारत की नागरिकता मिली थी। फिलहाल भागचंद से इंटेलिजेंस की ज्वाइंट टीम पूछताछ कर रही है।
Big news, Chhattisgarh, Delhi news, espionage busted, hindi news, pawn of Pakistan, Rajasthan intelligence, rajasthan news, spy arrested from Delhi, spy of Pakistan, छत्तीसगढ़, जासूसी का पर्दाफाश, तीरंदाज डॉट कॉम, दिल्ली न्यूज, दिल्ली से जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान का जासूस, पाकिस्तान का मोहरा, बड़ी खबर, राजस्थान इंटेलिजेंस, राजस्थान न्यूज, हिन्दी न्यूज