तीरंदाज न्यूज। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में परिजनों का कहना है कि वे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। इससे पहले परिवार की ओर से सोनाली के साले कुलदीप बिश्नोई ने गुहार लगाई थी कि यह मामला सुशांत सिंह राजपूत मामले की तरह नहीं रहना चाहिए। इधर पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन के चलते सोनाली को ड्रग्स दिया गया।
सोनाली फोगाट मौत मामले में अब तक गोवा पुलिस पीए सुधीर सांगवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। गोवा पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। सोनाली के परिवार के सदस्यों ने पहले कहा था कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं, लेकिन अब परिवार के सदस्यों ने बयान दिया है कि वे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे और उनसे सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

इससे पहले शनिवार को सोनाली फोगट के परिवार वालों ने कहा था कि ”हम नहीं चाहते कि यह मामला सुशांत सिंह राजपुर की मौत की तरह चले। सुशांत का परिवार अब भी मानता है कि उसकी हत्या की गई। रिया चक्रवर्ती ने उसे ड्रग्स दिया जो अभी भी बाहर हैं।” मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। यह मामला नशीली दवाओं के कब्जे या नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में नहीं है। लेकिन यह हत्या के बारे में है।”
ड्रिंक में मिलाकर दी थी ड्रग्स
होटल में सोनाली की मौत की वजह महज दिल का दौरा नहीं था। पार्टी के दौरान सोनाली ने सुधीर सांगवान और उनके साथी सुखविंद्र को ड्रिंक्स में सिंथेटिक ड्रग्स मिलाकर दिया। इसके बाद उसे टॉयलेट ले जाकर करीब दो घंटे तक वहीं रखा गया। यह रहस्य सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है।

पुलिस की आगे की जांच में अभी कई और खुलासे होने बाकी हैं। इस बीच भाजपा के झंडे में लिपटी सोनाली के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को हिसार में अंतिम संस्कार किया गया। गोवा पुलिस ने खुलासा किया है कि केक 22 अगस्त को कर्लीज क्लब में एक पार्टी के दौरान काटा गया था।
इस दौरान सोनाली फोगट, उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र के अलावा दो लड़कियां मौजूद थीं। बाद में पार्टी के दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंदर सोनाली को सिंथेटिक ड्रग्स पीने के लिए मजबूर करते हैं। यह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है।
पैसे के लेन-देन हत्या की वजह
गोवा पुलिस के आईजी नॉर्थ ओमवीर सिंह बिश्नोई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने कबूल किया कि उन्होंने सोनाली फोगट को पैसे के लेन-देन की साजिश के तहत ड्रग्स दिया था।
ड्रग ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ गई। जब सोनाली को होश नहीं आता तो वे शाम करीब साढ़े चार बजे उसे पकड़कर टॉयलेट ले जाते हैं। वहां वे सोनाली को दो घंटे तक अंदर बंद रखते हैं और उसके बाद वे उसे होटल ले आते हैं।





































