तीरंदाज न्यूज। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों पर हमला कर दिया। इनमें से एक सुनील भट्ट की मौत हो गई है, जबकि पिंटू कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स यानी केएफएफ ने ली है। आतंकी संगठन का कहना है कि सुनील भट्ट तिरंगे रैली में गए थे, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि सुनील पर हमला करने से पहले आतंकियों ने उसका नाम पूछा। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। सुनील भट्ट की चार बेटियां हैं। उनकी हत्या ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
पड़ोसी ने बताया, “वह अपने भाई पिंटू के साथ बगीचे में काम कर रहा था। इसके बाद आतंकी उसके पास पहुंचे और उसका नाम पूछा और फिर फायरिंग कर दी। एक गोली पिंटू को भी लगी।”
बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा, आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। सुनील कुमार अपना काम कर रहा था, फिर भी आतंकियों ने उसे मार डाला। मगर, आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के फैसलों से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को परेशानी हो रही है।
कश्मीर में इन दिनों टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं
– 12 मई को सरकारी कर्मचारी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी।
– 17 मई को बारामूला में 52 वर्षीय एक व्यापारी की हत्या कर दी गई।
– 25 मई को बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या कर दी गई थी।
– 31 मई को कुलगाम में एक शिक्षिका रजनी बाला को निशाना बनाया गया था।
– 2 जनवरी को बडगाम में 17 वर्षीय प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी।
attack on two Kashmiri Pandits, Jammu and Kashmir news, KFF, Pintu Kumar, Sunil Bhatt died, terrorist organization Kashmir Freedom Fighters, Terrorists attack, tirandaj news, tirandaj.com, tricolor rally, आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीरी पंडितों पर हमला, केएफएफ, जम्मू-कश्मीर, तीरंदाज न्यूज, शोपियां में आतंकी हमला, सुनील भट्ट की मौत