तीरंदाज, रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का हल्लबोल शुरू हो चुका है। भाजपा के इस महाप्रदर्शन की अगुवाई करने विशेष रूप से बेंगलुरू के युवा सांसद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को सीधी चेतावनी दे दी।
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भूपेश जी आपके दिन पूरे हो गए और आप बोरिया बिस्तर बांधकर घर छोड़ने की तैयारी करें। इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खरीखोटी सुनाई। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है। सरकारी कर्मचारी परेशान और यह सरकार सोई हुई है।
तेजस्वी सूर्या ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है छत्तीसगढ़ की यह सरकार भ्रष्ठ सरकार है। हर तरह को माफियाराज चल रहा है। सरकार क हर एक विभाग में माफियाराज है। प्रदेश में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बेरोजगारी बढ़ रही है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और क्राइम रेट भी बढ़ गया है। प्रदेश में महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के खिलाफ अपराध में बढ़ोत्तरी हुई हैं।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस भ्रष्टतम सरकार के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा सबसे बड़ा आंदोलन कर रहा है। छत्तीसगढ़ के आम युवा की आवाज बुलंद करने के लिए मैं आज यहा पहुंचा हूं। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी यहां पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के कोने कोन से युवा इस आंदोलन का हिस्सा बनने आए हैं। तेजस्वी सूर्या ने सीएम भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा कि भूपेश जी आपका समय समाप्त हो चुका है। Pack your bags & Leave your house।
निगम मुख्यालय के पास सभा
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा निगम मुख्यालय के पास आयोजित की गई है। इस सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के युवा मोर्चा कार्यकर्ता व युवा बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि सभा में हजारों की तादात में भीड़ चुकी है और इन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा है। यहां सभा के बाद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम हाउस तक पैदल मार्च करने की योजना है।
सीएम आवास की तगड़ी सुरक्षा
भाजपा के प्रदर्शन के बीच सीएम हाउस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इन रास्तों पर बड़े बड़े कंटेनर रखवा दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में ऐसी बाडेबंदी संभवत: पहली बार देखने को मिली है। वहीं पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात है।
BJP's performance, BJYM National President, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, hindi news, local news, Raipur, Raipur News, Rajdhani Raipur, Tejashwi Surya, tirandaj.com, warning to CM Bhupesh, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, तीरंदाज डॉट कॉम, तेजस्वी सूर्या, भाजपा का प्रदर्शन, भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजधानी रायपुर, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश को चेतावनी, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज