तीरंदाज डेस्क। अग्निवीर की भर्ती में फर्जीवाड़ा पकड़ाया है। आर्मी अफसरो ने ताहिर नाम के केंडीडेट को पकड़ा है जो अमित के नाम पर अग्निवीर में भर्ती होने आया था। आर्मी अफसरों की तेज नजरों से ताहिर बच नहीं पाया और पकड़ में आ गया। इसके बाद आर्मी अफसरों ने फर्जी केंडीडेट को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है। यहां के रानीखेत में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर भर्ती चल रही है। भर्ती में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का ताहिर नाम का युवक फर्जी स्थाई, जाति, निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का बनवाकर लाया था। ताहिर खान को मिले एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और युवा के नाम पर दर्ज मिला।इससे आर्मी के अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी पड़ताल कर फर्जी दस्तावेज होने पर ताहिर को रानीखेत पुलिस को सौंप दिया।

रानीखेत पुलिस ने बताया कि सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान जब ताहिर अपने दस्तावेज लेकर आया तो मिल्ट्री इंटीलिजेंस, मिल्ट्री पुलिस और भर्ती कार्यालय को उस पर शक हुआ। इस पर आर्मी अफसरों की संयुक्त रूप से उसके दस्तावेज जांचे। अमित के नाम से ताहिर खान पहुंचा था। ताहर अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उसने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवा रखा था।






































