तीरंदाज, रायपुर। राजधानी में राजस्थान के नामी बदमाश व तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। रायपुर पुलिस के साथ मिलकर DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने इन्हें पकड़ा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इनकी SUV से बंदूकें, तलवारें और गोलियां बरामद की गई हैं। बंदूक व जिंदा कारतूस देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश राजधानी में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल सभी बदमाशों को डीडी नगर थाने में रखा गया है।


मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाश राजस्थान के हैं और वहां के कई मामलों में इनकी तलाश की जा रही थी। DRI को इन बदमाशों के रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद DRI ने रायपुर पुलिस के सहयोग से सरोना के पास एक ढ़ाबे से इनको पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों में से एक पर तो 38 केस दर्ज हैं। इसका नाम पोला राम जाट बताया जा रहा जो राजस्थान का पुराना बदमाश व गांजा तस्कर है।

यह सभी लोग सरोना के पास ढ़ाबे में अपनी एसयूवी खड़ी कर रुके हुए थे। पुलिस को इनकी भनक लगी और सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पोला राम जाट के साथ जेठ भारती और देवी लाल नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनकी एसयूवी में जांच के दौरान 2 देसी बंदूकें, 15 जिंदा कारतूस, 2 लोहे की तलवार, 3 खाली कारतूस बरामद किया गया है। इनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और डीडी नगर पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।






































