तीरंदाज डेस्क। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर नई शराब नीति के तहत घोटाले के आरोप लगें हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा से ऑफर मिल रहा है की यदि वह आम आदमी पार्टी की सरकार तोड़कर भाजपा में शामिल हो जायेंगे तो उनके CBI, ED के सभी केस बंद करवा देंगें।
दरअसल पिछले कई दिनों से राजनितिक उठा-पटक के बीच CBI और ED को बार-बार घसीटा जा रहा है। जब भी CBI या ED भाजपा छोड़ किसी भी पार्टी के नेता पर घोटाले का आरोप लगाती है। तब सीबीआई और ईडी पर आरोप लग जाता है कि वह केन्द्र सरकार के इशारे पर यह सब कर रही है। हाल के दिनों में जितने भी घोटालेबाज नेताओं पर कार्रवाई हुई वे सभी भाजपा व केन्द्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर देते हैं।
इसी कड़ी में अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी जुड़ गया है। इन पर हाल ही में घोटाले के आरोप लगे हैं। CBI के बाद अब ED ने भी उनके खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज कर लिया है। इन सब के बीच सिसोदिया ने ट्वीट कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें केस से निजात पाने के बदले ‘AAP’ तोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है।
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
सिसोदिया ने ट्वीट कर दिया कथित ऑफर का जवाब
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है कि “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि – “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है कि – मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.”।
BJP-AAP, BJP's offer, Chhattisgarh, delhi, Delhi news, Delhi's latest news, hindi news, latest news, Liquor scam, national News, Sisodia under investigation, Sisodia's claim, छत्तीसगढ़, जांच में घिरे सिसोदिया, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, दिल्ली, दिल्ली की ताजा खबर, दिल्ली न्यूज, नेशनल न्यूज, भाजपा -आप, भाजपा का ऑफर, शराब घोटाला, सिसोदिया का दावा, हिन्दी न्यूज