तीरंदाज, रायपुर। राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में खौफनाक घटना सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में एक लुटेरे ने संचालक के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए और काउंटर कैश लेकर भाग गया। इस घटना से ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के व्यापारियों ने अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना का सीसी फुटेज सामने आया है जिसमें लुटेरा हथौड़े से वार करता दिख रहा है। फिलहाल गंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लूट की यह खौफनाक घटना गंज थाना क्षेत्र के फाफीडीह की है। एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक वाय एल प्रकाश रोज की तरह अपना काम कर रहे थे। इस दौरान एक युवक फोटो कापी कराने पहुंचा। बैग से कुछ पेपर निकाल कर दिए। इस दौरान वाय एल प्रकाश अपने काम में लग गया। इस दौरान युवक ने बैग से हथौड़ा निकाला और संचालक की कनपटी पर एक के बाद एक तीन वार किए।
हथौड़े के वार से वाय एल प्रकाश बेसुध होकर गिर पड़ा। इसके बाद युवक काउंटर से कैश लेकर फरार हो गया। इसके कुछ देर बाद आसपास के व्यापारी पहुंचे और वायएल प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। लुटेरे पूरी ताकत से हथौड़े से वार किया था। इधर इस मामले में गंज पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सीसी टीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी घटना ग्राहक सेवा केन्द्र में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका फटेज भी सामने आया है। सीसी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस प्रकार लुटेरा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को हथौड़े से मार रहा है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि लुटेरा मास्क लगाया हुआ था। कद काठी से लुटेरे की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच की लग रही है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश में जुट गई है। इसके लिए आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
cc tv footage, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, Ganj Police, hindi news, local news, operator's head beheaded, Raipur, Raipur News, robber hit with a hammer, robbery incident, SBI Customer Service Center, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र, गंज पुलिस, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर, रायपुर न्यूज, लुटेरे ने किया हथौड़े से वार, लूट की घटना, लोकल न्यूज, संचालक का सिर फोड़ा, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज, सीसी टीवी फुटेज, हिन्दी न्यूज