तीरंदाज न्यूज। असम के लखीमपुर जिले में मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को भीड़ ने गुरुवार को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान शुरू कर दी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आरोपित राजू बरुआ उर्फ गेरजई घिलामारा थाना क्षेत्र के किलाकिली गांव में एक नाले के पास छिपा था। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उसे पकड़ लिया। पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक बीएम राजखोवा ने कहा, ”हमें गुरुवार सुबह घटना के बारे में पता चला। जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक आरोपी गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो चुका था। इसके बाद आरोपी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी वहीं मृत्यु हो गई।”
आरोपी इलाके का कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ डकैती, बलात्कार और हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा, स्थानीय निवासियों को उसकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में पता था। जब उन्होंने उसे छिपा हुआ देखा, तो उन्होंने उस पर अपना गुस्सा निकालने के लिए उसकी पिटाई की।
दरअसल, मंगलवार को ढकुआखाना की एक अदालत में बरुआ और दो अन्य अपराधी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। उसे ट्रायल के लिए ले जाया गया। इनमें से एक को बुधवार को पकड़ लिया गया जबकि तीसरे की पुलिस तलाश कर रही है।
बरुआ पिछले साल सितंबर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था। इसी साल जनवरी में कोरोना होने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां से वह भाग निकला था।
accused of rape and murder escaped from police custody, assam rape accused thrashed, beat people to death rape accused, India News In Hindi, mob lynching in assam, mob thrashed, National News In Hindi, rape accused killed, tirandaj news, tirandaj.com, असम रेप आरोपी की पिटाई, तीरंदाज न्यूज, भीड़ ने की पिटाई, रेप के आरोपी की मॉब लिंचिंग