तीरंदाज, डेस्क। भारतीय रेलवे लोगों के लिए एक आसान व किफायती सफर माना जाता है। रोजना करोड़ो लोग रेल यात्रा करते हैं। ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट लेने के अलग-अलग ऑप्शन हैं। लोग रेलवे के आरक्षण काउंटर से टिकट लेते हैं और कई बार आईआसीटीसी की साइट से भी टिकट बुक किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि हम काउंटर पर ली गई टिकट घर पर भूल जाते हैं और रेलवे द्वारा भेजी गई मैसेज या काउंटर टिकट की फोटो मोबाइल पर लेकर सफर पर निकल जाते हैं। आज हम जानेंगे कांउटर टिकट की फोटो दिखाकर यात्रा कर सकते हैं या नहीं।
भारतीय रेलवे का डिजिटलाइजेश शुरू होने के बाद धीरे-धीरे सर्विस में बदलाव आया है। रेलवे ने वर्ष 2012 से यात्रियों के लिए मोबाइल पर टिकट का मैसेज को मान्य कर दिया। तब से लोग पेपर वाले टिकट की जगह मोबाइल पर आए मैसेज या ई-टिकट की पीडीएफ या इमेज दिखाकर यात्रा कर रहे हैं। यहां यह जानना जरूरी है रेलवे मोबाइल पर टिकट की फोटो या मैसेज को तभी मान्य करता है जब यह टिकट आईआरसीटीसी की साइट पर ऑनलाइन बुक किया गया हो।
काउंटर टिकट को लेकर यह है नियम
रेलवे के आरक्षण केन्द्र से यदि प्रिंटेड टिकट खरीर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यात्रा के दौरान आपको यह टिकट साथ में रखना जरूरी है। यदि काउंटर टिकट को घर पर छोड़कर उसकी फोटो मोबाइल पर खींचकर या रेलवे द्वारा काउंटर टिकट के एवज में भेजे गए मैसेज को दिखाकर यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे इसकी अनुमति नहीं देगा। ऐसे केसेज में यह टिकट अमान्य होगा और आपसे रेलवे को जुर्माना लेने का भी अधिकार होगा।
इस वजह से मान्य नहीं है काउंटर टिकट की फोटो
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे काउंटर से ली गई टिकट छोड़कर फोटो दिखाने पर यदि यात्रा की अनुमति मिलती है तो रेलवे को दो तरह से नुकसान होगा। काउंटर टिकट जिसके पास है वह उसे कैंसिल कराकर रिफंड ले सकता है क्योंकि रेलवे में नियम है ट्रेन रवाना होने के आधे घंटे तक उस टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है। इससे रेलवे की सीट भी जाएगी और टिकट कैंसिल करा के पैसा भी लिया जा सकता है।
एसएमएस कब होता है वैलिड यह भी जानें
मोबाइल फोन पर भेजे गए एसएमएस टिकट की मान्यता को लेकर भी रेलवे ने कुछ नियम तय किए हैं। मोबाइल फोन पर सीट या बर्थ और कोच नंबर (Coach Number of Train) के बारे में भेजे गए संदेश को वैलिड टिकट तभी माना जाएगा जब इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website) या मोबाइल फोन IRCTC के ऐप से बुक कराया गया हो। जिन्होंने काउंटर से पेपर टिकट लिया है, उस मामले में एसएमएस वैलिड नहीं है।
CG News, counter ticket and e-ticket, message on mobile, railway counter ticket, Railway latest news, Railway News, railway rules, valid ticket, work news, काउंटर टिकट व ई-टिकट, काम की खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, मोबाइल पर मैसेज, रेलवे काउंटर टिकट, रेलवे की ताजा खबर, रेलवे के नियम, रेलवे न्यूज, वेलिड टिकट, सीजी न्यूज