तीरंदाज न्यूज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अक्टूबर 2021 में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के सिलसिले में मंगलवार को पूरे भारत में छापेमारी की। जब्त नशीले पदार्थों (2,988 किलोग्राम हेरोइन) की कुल कीमत 21,000 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
इस दौरान अधिकारियों ने कई आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने दिल्ली, कोलकाता, पंजाब और गुजरात में कई जगहों पर तलाशी ली। एनआईए ने दिल्ली के सम्राट होटल के अंदर प्लेबॉय क्लब में भी छापेमारी की है।
यह मामला पहले गुजरात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज किया गया था। 6 अक्टूबर 2021 को केस एनआईए को सौंपा गया था। डीआरआई ने 13 सितंबर को दो कंटेनरों को जब्त कर लिया था। कुछ दिनों बाद यह पता चला कि दोनों कंटेनरों में हेरोइन थी।
इस नशीले पदार्थ को टैल्क पत्थरों के साथ “जंबो बैग” की “निचली परतों” में छुपाया गया था। इस मामले में डीआरआई ने तब एम सुधाकर और उनकी पत्नी दुर्गा वैशाली को चेन्नई से गिरफ्तार किया था। दोनों कथित तौर पर विजयवाड़ा-पंजीकृत मेसर्स आशी ट्रेडिंग कंपनी चला रहे थे, जो ‘टैल्क स्टोन्स’ की खेप आयात करती थी।
जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मामले के आरोपियों ने 2020 और 2021 में और भी खेप आयात कर दिल्ली भेज दी। ये संदिग्ध पहले से गिरफ्तार किए गए लोगों के सहयोगी हैं। वहीं, फरार आरोपियों में अफगानिस्तान के नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार यानी 23 अगस्त को की गई तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण, दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
2988 kg heroin found in Mundra port NIA raids in country, gujarat port, Heroin confesticated at Mundra Port, India News In Hindi, Investigation Agency, National News In Hindi, NIA raids in many places across the country, tirandaj news, एनआईए की देशभर में छापेमारी, गुजरात का बंदरगाह, तीरंदाज न्यूज, मुंद्रा बंदरगाह पर मिली हेरोइन, राष्ट्रीय जांच एजेंसी