तीरंदाज, भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नवविवाहिता ने अपपे ऊपर केरोसीन डालकर खुद को आग लगा लिया है। पांच पहले शादी होने के बाद नविविवाहिता की आत्महत्या संदेह के घेरे में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के लिए सुपेला हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल इस मामले नंदिनी पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा निवासी राधिका की पांच माह पूर्व नंदिनी थाना अंतर्गत पिटौरा गांव के रहने वाले टूमन लाल गायकवाड़ से हुई थी। बुधवार को राधिका ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली। नंदिनी पुलिस को इसकी सूचना दोपहर बाद मिली। घटना स्थल पहुंची पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतका के पति ने उसकी पत्नी के सुसाइड करने की बात बताई। जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन भी पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। परिजनों से ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। इधर मृतका के पति का कहना है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। उसकी पत्नी ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस भी इसे आत्महत्या की मानकर चल रही है।
नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि बुधवार दोपहर बाद नवविवाहिता के आत्मदाह करने की सूचना मिली थी। जब तक पुलिस पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Bhilai, bhilai latest news, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, Hatzaya allegation, hindi news, kerosene put on fire, local news, Nandini News, Nandini Police Station, Newlywed dies, केरोसीन डालकर लगा ली आग, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, नंदिनी न्यूज, नंदिनी पुलिस थाना, नवविवाहिता की मौत, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज, हत्जांया का आरोप, हिन्दी न्यूज