तीरंदाज, जगदलपुर। बस्तर में नक्सलियों से जंग लड़ने 9 खास योद्धा तैयार हो चुके हैं। यह खास योद्धा बस्तर के घने जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेते दिखेंगे। हम बात कर रहे हैं बस्तर फाइटर्स के लिए चयनित युवाओं की फौज में ट्रांसजेंडर समुदाय के युवाओं की। जी हां बस्तर फाइटर्स के पहले चरण में चयनित 608 युवओं की सूची में 9 फाइटर्स ऐसे हैं जो ट्रांसजेंडर समुदाय से आते हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीजी पुलिस ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती शुरू की। इसके पहले चरण फिजीकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा के बाद 608 लोगों का चयन किया गया। चयनित बस्तर फाइटर्स में तृतीय लिंग समुदाय से जुड़े 9 युवाओं का भी चयन हुआ है। इनमें कांकेर जिले से दिव्या, दामिनी, संध्या, सानू, रानी, हिमांशी, रिया व सीमा तथा जगदलपुर से बरखा का चयन हुआ है।
खुशी का ठिकाना नहीं
बस्तर फाइटर्स के लिए चयनित प्रतिभागी दिव्या निषाद कहती है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। दिव्या का कहना है कि मैं और मेरी सभी साथियों ने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की। यह हमारे लिए ऐसा अवसर था जिससे हमारी जिंदगी बदल सकती थी इसलिए सबने दिन-रात मेहनत की थी। इसी प्रकार जगदलपुर से चयनित होने वाली बरखा का कहना है कि जब हमारे चयन की सूचना मिली तो यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि इज्जत और सम्मान की नौकरी मिलेगी।
एक-एक पायदान बढ़े आगे
बस्तर फाइटर्स के लिए जब चयन प्रक्रिया चल रही थी तो तृतीय लिंग समुदाय के इन युवाओं के सामने भी बड़ी चुनौतियां थी। एक-एक पायदान चढ़ते हुए इन लोगों ने सफलता पाई। पहले फिजीकल टेस्ट पास किया और उसके बाद मेडिकल में खरे उतरे। इसके बाद लिखित परीक्षा का समय आया तो उसमें भी इन तृतीय लिंग समुदाय के अभ्यर्थियों ने अपनी काबिलियत दिखाई। इनकी मेहनत का परिणाम इन्हें मिल गया है।
लिंग को लेकर हुई थी समस्या
साक्षात्कार के दौरान इनके सामने एक समस्या आई थी। इंटरव्यू करने वाले अफसरों के सामने भी दुविधा थी कि इन्हें पुरुष के दायरे में रखें या महिला। इस मामले में भी विवाद बढ़ने लगा तो बसतर आईजी सुंदरराज पी ने इस सुलझाया। चुंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस चयन में एक कॉलम तृतीय लिंग का भी रखा है इसलिए इन सभी को तृतीय लिंग की श्रेणी में ही चयनित किया गया। इस प्रकार बस्तर आईजी सुंदरराज पी के प्रयास के बाद इन्हें इनका अधिकार मिल गया।
चयनित अभ्यर्थियों ने जताया आभार
तृतीय लिंग समुदाय के इन 9 योद्धाओं ने चयनित ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार, मंत्री ( गृह विभाग), पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ , पुलिस प्रशासन बस्तर, जिला प्रशासन कांकेर, पुलिस अधीक्षक कांकेर, समाज कल्याण कांकेर, जगदलपुर, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी सहारे कांकेर और सोशल ए्टिविस्ट रीखा परिया जगदलपुर को धन्यवाद किया है। ट्रान्सजेंडर अधिकार कार्यकर्ता विद्या राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।
600 bastar fighters, 600 बस्तर फाइटर्स, 9 special warriors ready, 9 खास योद्धा तैयार, bastar, bastar fighters, bastar fighters news, bastar latest news, bastar news, CG Latest News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, hindi news, IG sundarraj p, local news, third gender community, war with naxalites, आईजी सुंदरराज पी, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, तृतीय लिंग समुदाय, नक्सलियों से जंग, बस्तर, बस्तर की खबर, बस्तर की ताजा खबर, बस्तर फाइटर्स, बस्तर फाइटर्स न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी की ताजा खबर, हिन्दी न्यूज