तीरंदाज न्यूज। मालदीव की राजधानी माले की सड़क पर भयावाह नजारा देखने को मिला। यहां के मंत्री पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद भी हमलावर चाकू मारकर चिल्लाता रहा। घटना सोमवार दोपहर की है। मालदीव के पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह अपनी स्कूटी से जा रहे थे।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोलिह हुलहुमाले में अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने आगे आकर उसे रोक लिया। उसके बाद उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और सीधे गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। सोलिह ने विरोध किया और हाथ पकड़ने की कोशिश की। चाकू दो-तीन बार कोशिश करने के बाद भी गर्दन पर नहीं लगा। हालांकि, मंत्री के हाथ में गंभीर चोट आई है।
The assailant attempted to attack State Minister @alisolih's neck. pic.twitter.com/CpZSSMQWCA
— Muaviath Anwar (@Muaaviath) August 22, 2022
इसके बाद वह स्कूटी वहीं छोड़कर भाग गए। सोलिह का इलाज हुलहुमाले के एक अस्पताल में चल रहा है। मामले में शामिल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। सोलिह की पार्टी जुम्हूरी पार्टी का मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन है। वह राष्ट्रपति इब्राहिम की सरकार में मंत्री हैं।
मई 2021 में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी हमला हुआ था। उनके आवास के बाहर बम विस्फोट किया गया। नशीद की कार के पास खड़ी बाइक में बम रखा गया था। इस हमले में घायल होने के बाद नशीद को एयरलिफ्ट करके जर्मनी ले जाया गया।
मालदीव इन दिनों इस्लामिक कट्टरवाद की चुनौती का सामना कर रहा है। यहां आतंकी संगठन सक्रिय हैं और बड़ी संख्या में भर्ती भी कर रहे हैं। राष्ट्रपति सोलिह और स्पीकर नशीद की सरकार उदारवादी सोच के लिए जानी जाती है। साथ ही सरकार ने चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई भी छेड़ दी है। ऐसे में कई जगहों पर आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।
ali solih, attack on maldivian minister, fundamentalist, International News, knife attack, maldivian minister attacked, maldivian president, terrorist attack, tirandaj news, World News In Hindi, अली सोलिह, आतंकवादी, कट्टरपंथी, चाकू से हमला, तीरंदाज न्यूज, मालदीव के मंत्री, मालदीव के मंत्री पर हमला, मालदीव राष्ट्रपति