तीरंदाज, डेस्क। स्कूल टीचर की गंदी हरकत का मामला खुलने के बाद उसकी जमकर पिटाई हुई। स्कूल टीचर छात्राओं पर गंदी नजर रखता था और एक छात्रा को उसने आई लव यू कहते हुए अश्लील हरकत भी की। जब छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर टीचर की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस न के हवाले कर दिया।
यह मामला पटना सिटी का है। यहां के एक स्कूल टीचर की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला स्थित निजी स्कूल सेंट स्टीफन की यह घटना है। यहां एक शिक्षक सैयद वकार अहमद स्कूल की एक छात्रा के साथ कई दिनों से अश्लील हरकत कर रहा था। जिससे छात्रा परेशान थी। टीचर पर आरोप है कि वह क्लासरूम में छात्रा को गलत तरीके से छूता था।
टीचर से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि शनिवार को छात्रा के साथ परिजन स्कूल पहुंचे। परिजनों के साथ आसपास के लोग भी थे। सभी मिलकर टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में खाजेकला पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा का आरोप है कि टीचर आई लव यू कहता था और क्लासरूम में अश्लील हरकत करता था। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि टीचर उससे मोबाइल नंबर मांगता था और नहीं देने पर अपना नंबर उसकी कापी में लिख दिया। शिकायत के बाद टीचर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Bihar News, family thrashed, hindi news, I love you, latest Bihar news, obscene act with student, Patna, Patna City, School teacher act, teacher arrested, आई लव यू, छात्रा से अश्लील हरकत, टीचर गिरफ्तार, तीरंदाज डॉट कॉम, पटना, पटना सिटी, परिजनों ने की पिटाई, बिहार की ताजा खबर, बिहार न्यूज, स्कूल टीचर करतूत, हिन्दी न्यूज