तीरंदाज, डेस्क। भारत में 5G सर्विस की तरीख तय हो गई है। तेज इंटरनेट सर्फिंग का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। केन्द्रीय आईटी मिनिस्टर ने 5G सर्विस की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि 12 अक्टूबर को भारत में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही लोगों को तेज इंटरनेट की सर्विस मिलने लगेगी। इस सर्विस की खास बात यह है कि चंद सेकेंड में ही 3 घंटे की मुवी डाउनलोड हो जाएगी।
बता दें स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद लोगों को 5G नेटवर्क लॉन्च होने का इंतजार है। टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक नेटवर्क लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट तो नहीं दिया है। इस बीच केन्द्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 5G लॉन्चिंग पर नई जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टेलीकॉम कंपनियां तेजी से इस पर काम कर रही हैं और जल्द ही 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी। लॉन्चिंग के बाद देश के दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा। आईटी मंत्री ने कहा है कि 5G सर्विस आने वाले दो तीन सालों में देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा। यही नहीं इस सेवा को किफायती बनाने पर भी काम किया जा रहा है ताकि हर तबके के लोग इस सेवा का लाभ ले सके।
Airtel व Jio की है तैयारी
बता दें भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Airtel व Jio ने जल्द ही इस सर्विस को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। दोनों ही कंपनियों ने 5G सर्विस की टेस्टिंग भी पूरी कर ली है। उम्मीद तो यह है कि भारत में 5G सर्विस की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही Airtel व Jio इस सर्विस को शुरू कर देंगे। इसके साथ ही लोगों को तेज इंटरनेट की सेवा मिलने लगेगी।
5G launch in India, 5G network, 5G नेटवर्क, airtel and jio, CG News, date fixed, fast internet, Good News, mobile users, movie will be downloaded in few seconds, tech news, अच्छी खबर, एयरटेल व जियो, चंद सेकेंड में डाउनलोड होगी फिल्म, टेक न्यूज, तारीख तय, तीरंदाज डॉट कॉम, तेज इंटरनेट, भारत में 5G की लॉन्चिंग, मोबाइल यूजर्स, सीजी न्यूज