तीरंदाज, रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधिक मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हो रहे हैं। ताजा मामले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। नाबालिग ने टंगिया से सिर पर वार किया जिससे उसका सिर फुट गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं तेलीबांधा पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तंलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर देवरापारा निवासी सोहिल मरकाम ने कुछ दिन पहले नाबालिग को 500 रुपए उधार दिए थे। नाबालिग उधार के पैसे नहीं लौटा रहा था। शनिवार रात को सोहिल मरकाम को नाबालिग मिला तो उसने अपने उधार के 500 रुपए मांगे। बार बार उधार के पैसे मांगने से नाबालिग आरोपी का पारा चढ़ गया।
नाबालिग कहीं से टंगिया उठा लाया और सोहिल मरकाम के सिर पर मार दिया। इससे सोहिल वहीं गिर पड़ा। बाद में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। नाबालिग के वार से सोहिल मरकाम का सिर फट गया। इस मामले में सोहिल मरकाम ने तेलीबांधा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। नाबालिग ने पुराने लेनदेन के नाम पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया है। घटना की शिकायत के बाद नाबालिग के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया है। नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
borrowed money, CG Latest News, CG News, Chhattisgarh, hindi news, local news, minor accused, Raipur, Raipur News, Telibandha Police, youth's head broken, उधार का रुपया, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, तेलीबाांधा पुलिस, नाबालिग आरोपी, युवक का सिर फोड़ा, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी की ताजा खबर, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज