तीरंदाज, भिलाई। नगर पालिका परिषद् अहिवारा की कांग्रेस पार्षद ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मंत्री गुरु रुद्रकुमार व सीएमओ को सौंप दिया है। एक पन्ने के इस्तीफा नामा में महिला पार्षद ने पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में ऐसे लोगों का जिक्र किया जो पार्टी विरोधी कार्य करते हैं और उन्हें पार्टी में तवज्जों की दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाटी विरोधी कार्य करने वाले बार बार उन्हें अपमानित कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद् अहिवारा के वार्ड 11 की महिला पार्षद पूर्णिमा अमित दास ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सीएमओ व मंत्री गुरु रुद्र कुमार को सौंपते हुए कई आरोप लगाए हैं। पार्षद पूर्णिमा दास ने कहा है कि पार्टी द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। उनके वार्ड के कार्यक्रम में उन्हें तवज्जों नहीं दिया जा रहा है। सीए भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी उनकी उपेक्षा की गई थी।
अपमानित करने का आरोप
पार्षद पूर्णिमा दास ने आरोप लगाया है कि अहिवारा में ऐसे लोगों को पद दिए गए हैं जिन्होंने लगातार पार्टी विरोधी कार्य किया है। पार्टी विरोधी कार्य करने वालों का पद और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। पार्षद पूर्णिमा दास का यह भी कहना है कि उन्हें वार्ड में विकास कार्यों के लिए फंड नहीं दिया जा रहा है। कोई भी प्रस्ताव बनाती हैं तो उस पर सुनवाई नहीं होती और इसके कारण वार्ड की जनता उन्हें ही निशाना बना रही है।
कांग्रेस पार्षद ने आरोप लगाया कि पद पर बैठे लोगों की पार्टी विरोधी कार्यों के कारण ही अहिवारा में पालिका चुनाव के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि अब तक पार्टी ने उनके कहने के बाद भी हार की समीक्षा नहीं की और न ही पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि वह लगातार नगर पालिका परिषद अहिवारा दो बार कांग्रेस से पार्षद चुनी गई और उनके पति भी यहां के पार्षद रह चुके हैं इसके बाद भी पार्टी के कुछ मौका परस्त लोग उनसे द्वेष भावना रखते हुए अपमानित करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे के माध्यम से कहा कि उक्त सभी कारणों से अब पार्षद के तौर पर रहना मुश्किल हो गया है इसलिए इस पद से मुक्त किया जाए।
Ahiwara, Bhilai Durg News, CG News, Chhattisgarh, Congress councilor resigned, Congress Councilor's resignation, Councilor of Ahiwara, hindi news, local news, Nagar Palika Parishad, Purnima Das, question on party's customs and policy, raised questions on party's policy, said - being humiliated again and again, अहिवारा, अहिवारा की पार्षद, कांग्रेस पार्षद का इस्तीफा, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, नगर पालिका परिषद्, पार्टी की रिति-नीति पर सवाल, पूर्णिमा दास, भिलाई दुर्ग न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज