तीरंदाज, रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का बड़ा प्रदर्शन है। बुधवार को होने वाले इस प्रदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले राजधानी में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। खासबात यह है कि राजधानी के घड़ी चौक, सिविल लाइंस, फायर ब्रिगेड चौक, कालीबाड़ी, निगम मुख्यालय आदि की सड़कों को चारों ओर से बंद कर दिया गया है।
बता दें तय कार्यक्रम के अनुसार रायपुर के नगर निगम मुख्यालय के बाहर भाजपा की सभा होनी है। भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या यहां पर सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद भाजपा का सीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए सीएम हाउस की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। इसे देखते हुए आज राजधानी में बड़ा बवाल होने के आसार है।
प्रदेश प्रभारी ने निकाली मशाल रैली
एक दिन पहले मंगलवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक मशाल रैली निकाली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मशाल थामे सड़कों पर उतरे। भाजपा नेताओं ने इस दौरान भाजपा कार्यालय से जय स्तंभ चौक तक पैदल मार्च कर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवओं के लिए संघर्ष का ऐलान किया।
सिविल लाइन का पूरा एरिया बंद
भाजपा नेताओं के सीएम हाउस घेराव को देखते हुए सिविल लाइन्स का पूरा एरिया बंद कर दिया गया है। इस दौरान बड़े शिप ममें इस्तेमाल किए जाने वाले कंटेनर्स से रास्ता रोक दिया गया है। भाजपा नेताओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है। घड़ी चौक के पास टीन शीट से बैरिकेडिंग की गई है, इसके अलावा कंटेनर्स भी रखे गए हैं। राजधानी में ऐसी ब्लाकिंग संभवत: पहली बार की गई है।
इन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचे लोग
कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक, शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक, महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक, शास्त्री चौक से खजाना चौक, आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक, केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तथा पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग की ओर की सड़कों को बंद कर दिया गया है।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
लोगों अपनी सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवाजाही करें। तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की ओर जा सकते हैं। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं। सर्किट हाउस से कंट्रोल रूम जाने के लिए कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक, कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से जा सकते हैं।
BJP's performance, BJYM, Cantonment became the capital, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, hindi news, local news, Police in every corner, Raipur, Tejashwi Surya, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, तीरंदाज डॉट कॉम, तेजस्वी सूर्या, भाजपा का प्रदर्शन, भाजयुमो, राजधानी बनी छावनी, रायपुर, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज, हिन्दी न्यूज