तीरंदाज, बालोद। जिले में गुरुवार के बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस व ट्रक में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर हुआ। पंखाजूर से दुर्ग के लिए निकली बस और आयरन ओर खाली कर लौट रहे ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा डौंडी भानुप्रतापपुर के बीच मथाई चौक के पास हुआ। हादसे में घायल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
मौके पर मची चीख पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी जिससे की पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंच गई। डौंडी पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद सड़क से दोनों वाहनों को किनारे किया गया और यातायात बहाल किया गया।
20 से ज्यादा घायल, balod, Balod News, bus and truck collide, Chhattisgarh, daundi police, face to face collision, hindi news, hospitalized, local news, more than 20 injured, अस्पताल में भर्ती, आमने सामने टक्कर, छत्तीसगढ़, डौंडी पुलिस, तीरंदाज डॉट कॉम, बस और ट्रक भिड़े, बालोद, बालोद समाचार, लोकल न्यूज, हिन्दी न्यूज