तीरंदाज न्यूज। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी डबास को पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया है। मार्च 2021 में शिवांगी डबास तब सुर्खियों में आईं, जब उनका एक बुलेट पर स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसका 39 हजार रुपए का चालान काटा था। इस हरकत के बावजूद शिवांगी डबास की स्टंटिंग जारी रही।
हालिया मामला एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल से मारपीट का है। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी से लौट रही एक महिला कांस्टेबल की स्कूटी को एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार में बैठी ‘बुलेट रानी’ के नाम से मशहूर शिवांगी डबास ने महिला कांस्टेबल की पिटाई कर दी।
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के डायल-112 के ओएमसी (ऑपरेशन मिररिंग सेंटर) में तैनात महिला आरक्षक ज्योति शर्मा ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में लिखाया है कि रविवार रात करीब 10 बजे वह ड्यूटी से स्कूटी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह सिटी पार्क कट के सामने सड़क पार कर रही थी, उसकी स्कूटी को पीछे से एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी।
ज्योति शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने कार चालक को ठीक से चलाने के लिए कहा, तो एक युवती कार से उतरी और गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर लड़की और भी भड़क गई। महिला आरक्षक का कहना है कि युवती ने उसकी वर्दी फाड़ दी और उसे थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनका नाम शिवांगी डबास है। वर्दी की सारी हेकड़ी निकाल दूंगी। महिला आरक्षक का कहना है कि इस दौरान पीछे से उसका सहयोगी आरक्षक आया, तभी युवती कार में सवार होकर भाग गई।
कार्यवाहक सीओ कविनगर आकाश पटेल का कहना है कि महिला आरक्षक की शिकायत पर शिवांगी डबास को सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला सिपाही से मारपीट के आरोप में 'बुलेट रानी' गिरफ्तार, कहा- 'वर्दी की हेकड़ी निकाल दूंगी'@ghaziabadpolice @UpPolicemitra pic.twitter.com/YZrqfqv7k3
— Tirandaj (@Tirandajnews) August 29, 2022
bullet rani, Bullet Rani arrested for assaulting woman police constable, ghaziabad crime news, ghaziabad news, ghaziabad police, shivangi dabas, tirandaj news, tirandaj.com, woman arrested, woman constable assaulted, गाजियाबाद पुलिस, तीरंदाज न्यूज, बुलेट रानी शिवांगी डबास गिरफ्तार, महिला सिपाही से मारपीट