तीरंदाज, रायपुर। राजधानी में रविवार रात को पंजाबी सिंगर जस मानक के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। कार्यक्रम के दौरान क्षमता से ज्यादा भीड़ पहुंचने के कारण अव्यवस्था हुई और भगदड़ मच गई। इसके कारण कई लोगों को चोट भी पहुंची है हालांकि किसी के अत्याधिक गंभीर होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया।
मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर रोड स्थित ललित महल में पंजाबी गायक जस मानक के संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल पर भीड़ उमड़ने लगी। कार्यक्रम देखने आयोजन स्थल पर क्षमता से ज्यादा लोग पहुंच गए। जस मानक का युवाओं में क्रेज है इस वजह से यहां युवक युवतियां बड़ी संख्या में पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान भीड़ इतनी बड़ी की लोगों को सीट नहीं मिल रही थी। इसके कारण लोगों ने हंगामा मचा दिया। आयोजकों की समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। इसके बाद देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। हालांकि इससे किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है लेकिन कई युवक युवतियों के साथ महिलाएं भी चोटिल हुई हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्शकों को बाहर निकला और स्थिति को संभालने का प्रयास किय। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोगों को चोट लगी। पुलिस के अनुसार जस मानक के कार्यक्रम में आयोजकों ने क्षमता से अधिक सीटें बुक कर दी थी इसके कारण यह स्थिति देखने को मिली।
Breaking news, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, hindi news, jas manak's program, local news, many injured, nawa raipur, punjabi singer jas manak, Raipur News, stampede, कई हुए चोटिल, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, जस मानक का कार्यक्रम, तीरंदाज डॉट काॅम, नवा रायपुर, पंजाबी सिंगर जस मानक, ब्रेकिंग न्यूज, मची भगदड़, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज