तीरंदाज, भिलाई। सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर चक्काजाम करना उरला के ग्रामीणों को भारी पड़ गया। इस मामले का पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अब 54 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में ग्रामीणों पर आरोप है कि घटना के बाद चालक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा है। इस मामले में पुलिस ने कुल 54 लोगों के खिलाफ मारपीट, सड़क बाधा, हत्या का प्रयास आदि धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
बता दें गुरुवार को सुबह 11:30 बजे उरला मोड के सामने फोरलेन पर कांक्रीट ट्रक क्रमांक CG-04-MN-2460 का चालक हसमद शेख की गाड़ी की चपेट में आने से खुशी साहू कि मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद उरला गांव के लोगों ने फोरलेन जाम कर दिया। लगातार 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक फोरलेन जाम रहा। घंटो समझाइश के बाद रात 9 बजे जाम खाली हुआ।
चालक ने दर्ज कराई शिकायत
इधर इस मामले में कांक्रीट ट्रक चालक हसमद शेख ने उरला के ग्रामीणों पर पेड़ बांधकर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार कांक्रीट ट्रक के चालक को वहीं पेड में बांधकर जान से मारने की धमकी देते बेदम पिटाई की गई। इस दौरान कंपनी के दूसरे ड्राईवर शंकर लाल यादव, नुरशेद आलम, टिका बहादुर राय व संतोष जांगडे सहित पुलिस कर्मियों ने चालक को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि कांक्रीट ट्रक चालक के लिखित आवेदन के बाद अनिल साहू, लोकेश साहू, सोहन लाल साहू, चंद प्रकाश साहू, गिरीवर साहू, अनिल वर्मा, सोहन साहू, सोमनाथ वर्मा, डिकेन्द्र निर्मलकर, विष्णु देवागन, पन्ना साहू, संतोष वर्मा, होरी वर्मा व उमेश साहू सहित 40 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 147, 307 और 149 के तहत अपराध दर्ज किया है।
54 के खिलाफ एफआईआर, Bhilai's big news, Big news, caught in the circle of law, Durg Police, FIR against 54, forelane, Kumhari Police Station, Student's death, violators, कानून के चक्कर में फंसे, कुम्हारी थाना, चक्काजाम करने वाले, छात्रा की मौत, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग पुलिस, फोरलेन पर चक्काजाम, बड़ी खबर, भिलाई की बड़ी खबर