तीरंदाज, डेस्क। एक ओर देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा है और दूसरी ओर बम फटने से दहशत का माहौल है। बम फटने की यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है जहां दो पक्षों में विवाद के बाद बम फटा। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। उसी दौरान 12 साल का बच्चा मौके पर बम लेकर पहुंच गया। बताया गया है कि वहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी इक्ट्ठा थी। बताया गया है कि युवक भीड़ के बीच पहुंचा और उसने वहीं बम फोड़ दिया। घटना की वजह आपसी विवाद होना बताया जा रहा है।
बम फोड़ने वाले 12 साल के बच्चे की भी इस घटना में मौत हो गई है। 12 साल के बच्चे ने बेरछा के फायरिंग रेंज से बम लाकर फोड़ दिया था। महु का यह इलाका सुरक्षाबलों का बेस कैंप वाला क्षेत्र है। बच्चे का नाम वैभव बताया जा रहा है। धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि आसकृपास के गांवों में भी दहशत फैल गई। वहीं सूचना के बाद आसपास तनाव का महौल है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चा फायरिंग रेंज से बम कैसे उठा लाया।
एएसपी शशिकांत कांकाने ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। 12 साल का बच्चा वैभव सेना के बेरछा फायरिंग रेंज में इस्तेमाल किए गए बम को लाया और भीड़ के बीच में फेंक दिया। इस घटना में बम फेंकने वाले वैभव की मौत हो गई। वैभव के साथ एक अन्य की भी मौत हुई है। घटना में लगभग 15 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें महू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Big news, Bomb exploded in Indore, dispute between two parties, Indore, Indore Police, Indore's Mhow incident, Madhya Pradesh, more than a dozen injured, MP Latest News, MP News, two killed, इंदौर, इंदौर के महु की घटना, इंदौर पुलिस, इंदौर में फटा बम, एक दर्जन से ज्यादा घायल, एमपी की ताजा खबर, एमपी न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, दो की मौत, दो पक्षों में विवाद, बड़ी खबर, मध्यप्रदेश