तीरंदाज, जगदलपुर। नेशनल हाइवे नंबर 30 पर जगदलपुर में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यात्री बस व कार की आमने सामने से टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस के सामने का पूरा कांच ही टूट गया और कार के तो परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में शव बुरी तरह फंस गए थे। गैस कटर की मदद से कार की बॉड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घटना शुक्रवार तड़के 3:30 बजे की बताई जा रही ।
मिली जानकारी के अनुसार पायल ट्रैवल्स की बस सीजी 07 ई 9922 जगदलपुर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 3:30 बजे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान कार बस से सामने से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस की रफ्तार भी ज्यादा थी और वहीं कार भी तेज रफ्तार से थी। टक्कर के बाद जोर के धमाके जैसी आवाज भी आई। हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार सभी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बस में सवार यात्रियों को कुछ नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद बस को वहीं छोड़कर बस चालक व हेल्पर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
accident in jagdalpur, bastar news, bus car collision, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, death of car riders, hindi news, jagdalpur, Jagdalpur latest news, local news, Road accident, कार सवारों की मौत, छत्तीसगढ़, जगदलपुर, जगदलपुर की ताजा खबर, जगदलपुर में हादसा, तीरंदाज डॉट कॉम, बस कार की टक्कर, बस्तर न्यूज़, रोड एक्सीडेंट, लोकल न्यूज, सीजी की बड़ी खबर, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज