तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से जंग लड़ने बस्तर की सेना तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद बस्तर फाइटर्स की भर्ती शुरू हुई। सभी चरणों के बाद बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोण्डागांव जिले से कुल 2100 बस्तर फाइटर्स की भर्ती की चयन व प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। सभी जिलों से बस्तर फाइटर आरक्षक के 300-300 पदों पर भर्ती की जा रही है।
बता दें बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए बस्तर संभाग के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। इसके अंतर्गत माह मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा (100 अंको) में योग्य पाये गये 5405 उम्मीद्वारों के लिए बस्तर संभाग के कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिला मुख्यालय में 17 जुलाई 2022 को 50 अंको की लिखित परीक्षा संपन्न की गई। इस लिखित परीक्षा में संभाग के कुल 5330 उम्मीदवार शामिल हुये थे।
बस्तर फाईटर आरक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में प्राप्तांको (मेरिट क्रमानुसार) के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3969 उम्मीदवारों का 01 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक संबंधित सभी जिला मुख्यालय में 20 अंको का साक्षात्कार लिया गया। उपरोक्त समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर बस्तर फाईटर आरक्षक पद हेतु 15 अगस्त 2022 को उम्मीदवारों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि अंदरूनी वनांचल क्षेत्र में रूबरू होने के दौरान बल सदस्यों को स्थानीय बोली की जानकारी नही होने से अनेक प्रकार की व्यावहारिक कठिनाई एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती में जिले के स्थानीय भर्ती होने के साथ-साथ क्षेत्र की बोली के जानकार अभ्यर्थियों के चयन होने पर भाषा की चुनौती को दूर करने के साथ-साथ स्थानीय जनता एवं पुलिस के संबंध को और भी मजबूती मिलेगी।
2100 youth of seven districts, army of bastar, Bastar division, bastar fighters, bastar news, Big news, Chhattisgarh, hindi news, latest news of bastar, latest news of Chhattisgarh, local news, war with naxalites, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, नक्सलियों से जंग, बड़ी खबर, बस्तर की ताजा खबर, बस्तर की सेना, बस्तर न्यूज़, बस्तर फाइटर्स, बस्तर संभाग, लोकल न्यूज, सात जिलो के 2100 युवा, हिन्दी न्यूज