तीरंदाज, दंतेवाड़ा। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक और हत्या की। दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आज सुबह एक युवक का शव रस्सी सें बंधा हुआ सड़क पर मिला। शव के पास एक पर्ची भी मिली जिसमें लिखा था कि मुखबिरी करता था इसलिए इसे मार दिया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित गांव तुकमपाल में कच्ची सड़क के बीचों बीच एक युवक का शव मिला है। शव के हाथ, पैर में रस्सी बंधी हुई थी और शरीर पर चोट के निशान थे। शव के पास एक पर्चा मिला है जिसमें लिखा है कि, मुखबिरी के शक में बुधराम को मारा गया है। पर्चे के अनुसार शव की शिनाख्त बुधराम के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने दी सूचना
युवक का शव जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र तुमकपाल गांव के गुड़से चौक के नजदीक मिला। सुबह जब ग्रामीण अपने काम पर जा रहे थे तो उन्होंने रस्सियों से बंधा शव देखा और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। ग्राइसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।
युवक के शव के पास जो पर्चा मिला है उसमें नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का जिक्र किया गया है। पर्चे में बुधराम नाम लिखा है। बुधराम पुलिस का मुखबिर था, इसलिए इसे मौत की सजा दी गई है। शुरुआती जांच में पुलिस भी इसे नक्सलियों द्वारा की गई हत्या मानकर चल रही है। आसपास के ग्रामीणों से मृतक के संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है।
Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Dantewada, dantewada news, dead body thrown on road, hindi news, Informer suspects murder of youth, local news, Naxalites killed, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, तीरंदाज डॉट काॅम, दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा न्यूज, नक्सलियों ने की हत्या, मुखबिरी का शक युवक की हत्या, लोकल न्यूज, सड़क पर फेंका शव, हिन्दी न्यूज