तीरंदाज, डेस्क। झारखंड के दुमका में लव जिहादी के सनक का शिकार हुई 12वीं की छात्रा की हत्या के मामले में जांच अधिकारी एसडीओपी नूर मुस्तफा को केस से हटा दिया गया है। डीएसपी नूर मुस्तफा पर इस केस में आरोनी शाहरुख को बचाने के लिए केस को कमजोर करने का आरोप है। मामला तूल पकड़ने लगा तो एसपी ने नूर मुस्तफा को केस से हटा दिया और उनकी जगह निरीक्षक स्तर अफसर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें झारखंड दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को शाहरुख नाम के युवक ने जिंदा जलाकर मार दिया। घटना 23 अगस्त की सुबह चार बजे की है जब शाहरुख अपने दोस्त के साथ दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले में पहुंचा और सो रही अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल फेंका और आग लगा दी। इस घटना से बुरी तरह झुलसी अंकिता को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया जहां पांच दिन बाद अंकिता की मौत हो गई।
अंकिता की मौत के बाद दुमका में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। यहां तक की अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए भी फोर्स बुलानी पड़ी थी। इधर इस मामले में पुलिस ने शाहरुख व उसके सहयोगी छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात के बाद दुमका में आरोपी के खिलाफ विरोध तेज हो गया और उसे फांसी की देने की मांग उठने लगी।
पूर्व सीएम ने एसडीओपी पर उठाए सवाल
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जांच कर रहे एसडीओपी नूर मुस्तफा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्विट कर कहा कि दुमका में अंकिता को जलाये जाने के मामले में वहां के डीएसपी नूर मुस्तफा ने शुरू से ही आरोपी शाहरुख हुसैन को बचाने का प्रयास किया। बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि डीएसपी नूर मुस्तफा के रहते लोगों को न्याय की उम्मीद नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए कहा कि इससे पहले कि मामला और बिगड़े, षड्यंत्रकारी डीएसपी नूर मुस्तफ़ा पर एफआईआर दर्ज करा कर उसे जेल भेजा जाए।
इधर इस मामले में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि छात्रा की मौत के मामले में एसडीपीओ नूर मुस्तफा को जांच से हटा दिया गया है। फिलहाल उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि मामले की जांच अब निरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे और उच्च अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। यही नहीं एसपी अबंर लाकड़ा ने यह भी कहा है कि चुंकि छात्रा नाबालिग है इसलिए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धाराएं भी लगाई जाएंगी।
Ankita murder case, Dumka, Jharkhand, Jharkhand news, latest Jharkhand news, Love Jihadi, removed from investigation, SDOP Noor Mustafa, SP Amber Lakda, student murder, अंकिता हत्याकांड, एसडीओपी नूर मुस्तफा, एसपी अंबर लाकडा, छात्रा की हत्या, जांच से हटाया, झारखंड, झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, दुमका, लव जिहादी