तीरंदाज, दुर्ग। प्रदेश के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चों के एडमीशन व शिक्षकों की भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए हिन्दू युवा छात्र मंच जमकर प्रदर्शन किया। दुर्ग में शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने हिन्दू युवा छात्र मंच के कार्यकर्ता DEO की गुमशुदगी का पोस्टर लेकर पहुंचे। इस दौरान शिक्षा विभाग के खिलाफ इन युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
छात्र संघ के सदस्यों ने शिक्षाधिकारी को नींद से जगाने प्रदर्शन में शंखनाद किया। इस दौरान सिटी और ढपली बजाकर कड़ा विरोध-प्रदर्शन किया। हिन्दू युवा मंच की छात्र इकाई हिन्दू युवा छात्र मंच ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की। प्रदर्शन कारी छात्र संघ का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बीते दिनों धांधली हुई है।
योजना के तहत जिले के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर विद्यार्थियों के दाखिले तक में भ्रष्टाचार हुए हैं। अपात्र लोगों को नियम ताक पर रखकर स्थान दिया गया, जिनकी वजह से जरूरतमंद और पात्र उम्मीदवार योजना से वंचित हैं। छात्र संघ का कहना है कि इस मामले में विभाग के संलिप्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, अन्यथा छात्र शीघ्र की उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल का कहना है कि शिकायतें मिलने के बाद विभागीय जांच कराई गई है। अब तक 16 लोग अपात्र पाए गए सभी को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग द्वारा जांच लगातार जारी है और जो भी अपात्र होगा उस पर विभागीय कार्रवाई होगी।
Admission Rigged, CG News, Chhattisgarh, DEO Durg, DEO दुर्ग, Durg, durg news, hindi news, Hindu Yuva Chhatra Manch, Lekal News, Missing Poster, Student Union Demonstration, Swami Atmanand School, एडमिशन में धांधली, गुमशुदगी का पोस्टर, छत्तीसगढ़, छात्र संघ का प्रदर्शन, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग, दुर्ग न्यूज, लेाकल न्यूज, सीजी न्यूज, स्वामी आत्मानंद स्कूल, हिन्दी न्यूज, हिन्दू युवा छात्र मंच