तीरंदाज, बस्तर। यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कितनी परेशानी होती है, यह भुक्तभोगी ही समझ सकता है। और यदि गुम मोबाइल मिल जाए तो चेहरे पर जो ख़ुशी आती है वह आज बस्तर के शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में देखने को मिली। पुलिस ने बुधवार को 110 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल खोजकर वापस लौटाए।
जिले के सायबर सेल एवं थानों में आईं मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर जगदलपुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एक्शन मोड में आ गए। गुम मोबाइल की पतासाजी के लिए ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा व सायबर सेल की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू को इसके जिम्मेदारी दी गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा और उप निरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान शुरू किया गया।
अभियान में पुलिस ने सायबर सेल ने अलग-अलग जगहों से 170 से अधिक गुम मोबाइल सेलफोन बरामद किए। इन बरामद मोबाइल फ़ोन को बुधवार को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में एक कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल के मालिकों को सौंपा गया।
कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 110 मोबाइल वापस किये गए। वापस किये गए मोबाइल की कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई गयी है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस द्वारा 600 से ज्यादा गुम मोबाइल को ढूंढकर संबंधित मालिकों को सौंपा गया था।
bastar news, bastar police, Cyber Cell Bastar, Deputy Inspector General of Police Jitendra Singh Meena, Lalbagh Police Auditorium Bastar, Missing Mobile Phone, Take Back Your Property, tirandaj.com, गुम मोबाइल फ़ोन, टेक बैक योर प्रॉपर्टी, तीरंदाज डॉट कॉम, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, बस्तर पुलिस, बस्तर समाचार, लालबाग पुलिस ऑडिटोरियम बस्तर, सायबर सेल बस्तर