बिलासपुर। युवाओं को रोजगार दिलाने खासकर लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देने वाले स्पॉट बॉय को आज एक एक्ट्रेस ने उसकी औकात दिखा दी। लड़कियों का किसी बहाने फोन नंबर लेकर बातचीत शुरू करता और फिल्मों में अवसर दिलाने का झांसा देता, पर इस बार मामला उल्टा पड़ गया।

मामले के अनुसार एक एक्ट्रेस ने स्पॉट बॉय को आज चप्पल से जमकर पीटाई की। फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर वह लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ने स्पॉट बॉय की खुलेआम जमकर पिटाई करते दिख रही है।
बताया जा रहा है कि स्पॉट बॉय बनकर पहुंचे युवक ने एक्ट्रेस को फ़िल्म में काम दिलाने के नाम पर झांसा दे रहा था। मामला समझते देर नहीं लगी और एक्ट्रेस ने युवक को सबक सिखाने योजना बनाई। उसके बाद उसे मिलने बुलाया, जहां सहेली के साथ मिलकर स्पॉट बॉय की चप्पल से जमकर पिटाई की गई।
मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। घटना के अनुसार आरोपी युवक ने दूसरी लड़कियों की तरह एक एक्ट्रेस को भी फोन किया। फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देते हुए बातचीत शुरू की। उसके बाद वह एक्ट्रेस से मोबाइल पर प्यार की बातें करना लगा, फिर शादी करने तक की बात कहने लगा। स्थिति को समझते हुए एक्ट्रेस ने योजना पर काम किया और युवक को मिलने बुलाया और वहीं स्पॉट पर चप्पल निकाली और धुनाई शुरू कर दी।
तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान का रहने वाला युवक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है। इसी का सहारा लेकर युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने युवतियों से बात करता और किसी बहाने से उनका मोबाइल नंबर ले लेता। बाद में उन्हें फोन कर परेशान करता।
कुछ दिन पहले उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करना शुरू किया था। उससे प्यार का इजहार करने लगा। यहां तक शादी करने की बात तक कह डाली। युवती ने जब उसे फोन करने से मना किया, तब भी वह नहीं माना। उसके बाद एक्ट्रेस ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई।
(TNS)





































