इंदौर, तीरंदाज। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – व्यापार व्यवसाय में बिना सोच विचार कर किये गये काम से धनहानि हो सकती हैं। अस्त-व्यस्त दिनचर्या से नुकसान के योग बन सकते है। ध्यानपूर्वक किया गया काम सफलता दिलाएगा। हुं हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग – लाल एवं शुभांक – 4
वृषभ – भाग्य योग बल से अपने इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। बडे प्रोजेक्ट तथा कार्य में बड़ी से बड़ी परेशानियों से निपटने में समर्थ होंगे। किए गए नए इन्वेस्टमेंट से लाभ प्राप्त होगा। नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग – पीला एवं शुभांक – 5
मिथुन – शत्रु बढ़ते हुए दिखाई नहीं देंगे, लेकिन उनके द्वारा नुकसान एवं कष्टप्रद जीवन हो सकता है। व्यर्थ ही किसी काम से बाहर जाना हानि के योग को प्रबल बनाएगा। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जप करें।
शुभ रंग – ब्राउन एवं शुभांक – 8
कर्क – पुराने प्रापर्टी संबंधी व्यवसाय एवं खान-पान संबंधी व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं। शैक्षिक उपलब्धि परिवार के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग – पर्पल एवं शुभांक – 7
सिंह – पैतृक संपत्ति प्राप्त करने में समस्या आएगी एवं पारिवारिक विवाद संभव है। किसी भी अन्य द्वारा प्रदत्त वाद-विवाद में न पड़ें। आर्थिक नुकसान हो सकता है। आप दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग – गोल्डन एवं शुभांक – 7
कन्या – अस्तव्यस्त दिनचर्या से दिन की शुरूआत हेा सकती है। घर के किसी बच्चे की उपलब्धि से खुशनुमा पल आ सकता है। शारीरिक व्याधि से आप परेशान हो सकते हो । श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जप करें।
शुभ रंग – चाॅकलेटी एवं शुभांक – 2
तुला – अपनी आर्थिक उन्नति के लिए किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है तथा अपनी कार्ययोजना में परिवर्तन करने मात्रा से बड़ी उपलब्धि के योग बने सकते हैं। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी। क्लीं नमः का जप करें।
शुभ रंग – काला एवं शुभांक – 8
वृश्चिक – किसी शासकीय आयोजन में जाना पड़ सकता है तथा शासकीय अटके हुए कार्य बढ़ सकते हैं। माता पिता द्वारा दिया गया ज्ञान आपको आज समस्या निदान में सहायता प्रदान करेगा। पुराने मित्रों तथा सहयोगियों से भेंट होगी। दुर्गायै नमः का जप करें।
शुभ रंग – पर्पल एवं शुभांक – 2
धनु – बिना विचारे किया गया काम आपको परेशानियों में घेर सकता हैं। आपसी संबंधों में समस्या आ सकती है। उचित तालमेल और अपने आत्मविश्वास से नए रास्ते खोजने में सफल होंगे। श्री चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग – सिन्दूरी एवं शुभांक – 3
मकर – राजनीतिक पक्ष में आपको हार हो सकती है तथा बड़े मंत्री तथा नेता से सताए जा सकते हैं। संबंधों को बनाकर रखना है तो किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में न पड़ें। हानि हो सकती है। व्यापार में लाभ होने के योग हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग – सफेद एवं शुभांक – 1
कुंभ – पुराने प्राजेक्ट की रुकी हुई परमिशन मिलने के योग हैं। नेत्र एवं पीठ संबंधी इलाज होने के योग हैं। संतान पर किए गए इन्वेस्टमेंट का लाभ प्राप्त होगा। भौतिक वस्तु संबंधी व्यापार में लाभ तथा नए वाहन के योग बन रहे हैं। शुक्राय नमः का जप करें।
शुभ रंग – पीला एवं शुभांक – 6
मीन – मन प्रसन्न रहेगा तथा आपकी प्रसन्नता से आज का दिन सुख-सुविधाओं का उपभोग करने में मदद करेगा तथा अपने प्रिय साथी के साथ आप बाहर जा सकते हैं । हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग – पर्पल एवं शुभांक – 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।
26 april 2022 horoscope, 26 april ka rashifal, 26 अप्रैल का राशिफल, aaj ka rashifal, Acharya girish vyas, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Daily horoscope, dainik rashifal, indore astrologer pandit girish vyas, latest news, tirandaj.com, zodiac signs, इंदौर के ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित गिरीश व्यास, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, दैनिक राशिफल