तीरंदाज, कांकेर। होली पर पत्नी ने गिफ्ट की डिमांड की तो पति ने पड़ासी के घर पर ही सेंधमारी कर दी। पति ने अपने दो साथियों के साथ सूने घर से जेवर व नगदी पार कर दिए और पत्नी को गिफ्ट कर दिया। पत्नी ने जब जेवरों की जांच कराई तो इसमें से आधे जेवर नकली निकले। इधर इस मामले में पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में थी। आखिरकार पति व उसके दोनों साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
यह पूरा मामला कांकेर थाना क्षेत्र के शीतला पारा का है। यहां रहने वाले राजू गोसाईं अपने परिवार के पुरी अर पर चला गया था। पांच दिन की यात्रा के बाद वह जब लौटा तो पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी में रखे जेवर व नगदी भी गायब था। फिर इसकी शिकायत थाने में हुई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पुलिस ने 3 संदिग्धों को देखा( पुलिस को इनके पास पहुंचने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी( एक एक कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में शीतला पारा निवासी रवि ठाकुर, रामनगर निवासी गंगाराम सारथी और भूषण नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया। चोरी का पूरा प्लान रवि ठाकुर ने बनाया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि ठाकुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी को होली का गिफ्ट देना चाहता था। रवि ने देखा कि तो पड़ोसी परिवार के साथ बाहर गया है इस मौके का फायदा उठाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ सेंधमारी की। होली की रात चोरी करने के बाद आरोपी रवि ठाकुर दूसरे दिन दुर्ग अपने ससुराल पहुंचा पत्नी को जेवर गिफ्ट किए। जेवर पाकर पत्नी काफी खुश हुई।
इसके बाद पत्नी ने जेवर की जांच कराई तो उसमें से आधे जेवर नकली निकले। रवि ठाकुर को लेकर पुलिस जब दुर्ग पहुंची तो पत्नी को पता चला कि जेवर चोरी के हैं। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को सारे जेवर लौटा दिए हैं। कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि इससे पहले आरोपी रवि ठाकुर का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इसके बाद भी इनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास चोरी के पुराने सिक्के भी बरामद किए गए है।