नई दिल्ली। नमक से लेकर हवाई जहाज तक, फूड डिलीवरी से लेकर किराना के सामान तक और होटल से लेकर एंटरटेनमेंट तक सेवाएं देने वाला देश का सबसे बड़ा घराना टाटा ने एक ऐप को लॉन्च कर दिया है। यदि आप भी टाटा की सेवाएं लेते हैं, तो यह Tata Neu ऐप आपके लिए बहुत काम का होने वाला है क्योंकि इस सिंगल ऐप में यूजर्स को हर तरह की सुविधा मिलेगी।
इस ऐप पर किराना, फ्लाइट बुकिंग, फूड डिलीवरी, निवेश, होटल बुकिंग जैसी सेवाएं मिलेंगी। Tata Neu ऐप को 7 अप्रैल को शाम 7.30 बजे लखनऊ सुपर जाइंट और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान लॉन्च किया गया।
ऐप में मिलेगी ये सुविधाएं
- टाटा पे पेमेंट प्लेटफॉर्म द्वारा यूटिलिटी सर्विसेज जैसे ब्रॉडबैंड, बिजली, पाइप गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज एक ही जगह पर कर सकेंगे।
- Tata Neu ऐप UPI पेमेंट ऐप सर्विस भी ऑफर करेगी। टाटा पे सर्विस में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
- टाटा न्यू ऐप में इंस्टेंट लोन, बाय नाउ पे लेटर, डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस जैसी निवेश सेवाएं भी मिलेंगी।
- टाटा न्यू ऐप पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस उपलब्ध होगी।
- टाटा न्यू ऐप पर न्यू कॉइन्स को रिडीम प्वाइंट के रूप में पेश किया जाएगा, जिससे उपयोगकर्ता टाटा के स्वामित्व वाले स्टोर में स्टारबक्स, टाटा प्ले, यूटीलिटी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
- टाटा न्यू ऐप पर मोबाइल, गैजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं और एक ही ऐप से की गई खरीदारी पर 70 प्रतिशत तक की छूट का आनंद ले सकेंगे।
- ऐप से एयरएशिया फ्लाइट बुकिंग पर 10 प्रतिशत और किराने की खरीदारी पर 50 फीसदी छूट मिलेगी।