राजनांदगांव। केंद्र से चल रही अनेक योजनाओं की समीक्षा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर राजनादगांव पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जिले के टेडसरा में स्थित बिजनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग सेंटर (बीपीओ) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्य कर रहे युवाओं से बात की और उनके कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पहले इस तरह के सेंटर बड़े शहरों में हुआ करते थे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में इस तरह के सेंटर स्थापित किए जाने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
सिंधिया ने कहा तात्कालीन बीजेपी सरकार द्बारा खोले गए इस सेंटर से राजनादगांव जिले के युवा देश-विदेश के बड़े बिजनेस और ग्राहकों के बारे में जानकारियां हासिल कर अपना नया स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के नौजवानों के भविष्य की नई दिशा तय हो रही है। ये एक चमत्कार से कम नहीं है।
कुपोषण, शिक्षा, पीएमजीएसवाई व केंद्रीय योजनाओं की ली जानकारी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिले में चल रहे सुपोषण अभियान को लेकर कहा कि अभी भी जिला प्रशासन को सुपोषण को लेकर काम करना है। कहा कि पीएमजीएसवाई सडक योजनाओं के तहत जिन गावों में कनेक्टिविटी नहीं हुई है जल्द पूरा करें। पीएम आवास योजना को लेकर कहा कि जिला प्रशासन का काम संतोषजनक है। तकनीकी कारणों से काम बंद पड़ा हुआ है|
केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि कुपोषण देश के लिए कैंसर के समान है। ऐसे में जल्द ही कुपोषण को दूर करने योजना बना कर काम करने की जरूरत है| अगर बचपन से बच्चों को पैष्टिक आहार मिलता रहे तो आगे शरीर भी पुष्ट होगा। माताओं पर भी पूरा ध्यान हो। शरीर पुष्ट होगा तो समाज, परिवार, देश भी पुष्ट होगा।