रायपुर। आईपीएल के शुरू होते ही सटोरियों के पौ बाहर आ गए हैं। टीमों के बीच करोड़ों दांव लगवा रहे हैं। पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर नजर है। इसी के तहत चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच में सट्टा खिलाते एक दर्जन से अधिक नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर रायपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से राजधानी के बड़े खाईवालों में हड़कंप मचा हुआ है।
एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को गत दिवस सूचना मिली थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्काई गार्डन स्थित मकान में कुछ लोग चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान सट्टा खिला रहे हैं। इस पर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी और सीएसपी सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने एंटी क्राइम प्रभारी, सायबर यूनिट और तेलीबांधा थाना प्रभारी को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने दिशा निर्देश मिला।
उसके बाद संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर मकान में छापामार कार्रवाई कर लाइन लेने वाली मशीन, लैपटॉप और मोबाइल फोन के साथ सात सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा. सटोरियों के पास से 10,100 रुपए नगद के अलावा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 210/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
उसके बाद क्राइम पुलिस की टीम आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागरपारा स्थित मकान में छापा मारी। जहां चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान लाइन लेने वाली पेटी मशीन, लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा संचालित करते छह सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से नगदी 37,000 रुपए के अलावा करोड़ों रुपए का सट्टा-पट्टी हिसाब जब्त किया। सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 110/22 धारा 3, 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
छापेमारी में ये पकड़े गए
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में की गई कार्रवाई में गिरधर खटवानी पिता स्व. चेतूमल खटवानी (55 साल), हीरा आडवानी पिता स्व. रहंदामल आडवानी (44 साल), पारस मानिकपुरी पिता लोमेश दास (40 साल), मोहित शिवहरे पिता स्व. पवन कुमार शिवहरे (24 साल), ताराचंद नागदेव पिता स्व. फत्तूमल नागदेव (54 साल), आशीष शिवहरे पिता अशोक कुमार शिवहरे (38 साल), भारत तोलवानी उर्फ दग्गी पिता स्व. अशोक तोलवानी (42 साल) के अलावा राहुल (33 साल), आमिर अहमद पिता ईशरार अहमद (22 साल), सुधांशु जुमडे उर्फ मंटू पिता सुनील जुमडे (25 साल), मोहसिन बकाली पिता हनीफ बकाली (35 साल), संजय भट्ट उर्फ संजू पिता शिव कुमार भट्ट (24 साल) और अच्यूतम तिवारी उर्फ वासु पिता अनिल तिवारी (20 साल) गिरफ्तार किए गए हैं।
(TNS)