जांजगीर-चांपा। यहां के एक गांव में सरपंच ने तीन माह से बिजली का बिल नहीं भरा। जब बिजली विभाग के कर्मी लाइन काटने पहुंचे तो सरपंच पति की दबंगई देखने को मिली। वह बिजली काटने पहुंचे कर्मियों से उलझ गया। यही नहीं इस दौरान सरपंच पति ने कर्मचारी को थप्पड़ भी जड़ दिया। इस मामले में शिकायत के बाद सरपंच पति के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरपंच पति की दबंगई का यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। जांजगीर-चांपा जिले के उमरेली गांव निवासी संतोष कुमार देवांगन ने यह शिकायत दर्ज कराई है। चांपा पुलिस ने बताया कि संतोष देवांगन छत्तीसगढ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सिवनी में काम करता है। घटना गुरुवार की है, वह विभाग के दूसरे कर्मचारियों से साथ बकायादारों की बिजली काटे गया था। इनके पास ऐसे लोगों की लिस्ट थी जो तीन या उससे ज्यादा माह से बिजली का बिल नहीं जमा किए थे।
बिजली कर्मचारी इस दौरान कुरदा गांव पहुंचे। कुरदा गांव की ही सरपंच उर्वशी साहू का 3 महीने का बिजली बिल बकाया था। सरपंच ने बिल नहीं पटाया और फाइन आदि के साथ मिलाकर इनका बकाया 73 हजार रुपए के करीब पहुंच गया था। बकाया ज्यादा होने के कारण बिजली कंपनी के कर्मचारी इनकी बिजली काटने पहुंचे थे। बजली कर्मचारी जैसे ही सरपंच के घर पहुचे और बकाया की बात की तो सरपंच उर्वशी साहू का पति नरसिंह साहू नाराज हो गया।
चांपा पुलिस ने बताया कि संतोष देवांगन की शिकायत के अनुसार सरपंच पति बिजली कंपनी के कर्मचारियों से उलझ गया। उसने पहले तो गालियां दी और उसके बाद संतोष देवांगन थप्पड़ जड़ दिया। इससे उसके नाक से खून भी निकलने लगा था। सरपंच पति यहीं नहीं रुका उसने दूसरे कर्मचारियों से भी गाली गलौच की। घटना के बाद पीड़ित संतोष ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में सरपंच पति नरसिंह साहू पर केस दर्ज किया गया है।