कोरबा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पासान क्षेत्र के उपसरपंच के बेटे पर थाने में घुस कर टीआई से मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है उप सरपंच का बेटा लूट के आरोपी को छुड़ाने पहुंचा था। इस दौरान यहां बवाल हुआ। उपसरपंच के बेटे के साथ पूरा गांव थाने पहुंच गया। थाने के बाहर तनाव भरा माहौल है और यहां फोर्स को भी तैनात कर दिया गया। वहीं उपसरपंच के बेटे का आरोप है कि थानेदार ने उसपर सर्विस रिवाल्वर तानी।





































