भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रामनवमी के अवसर पर स्पीकर से भजन-कीर्तन बजाने को लेकर बवाल होते-होते बचा। आज शहर में लगाए गए स्पीकर को लेकर विवाद बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंच कर शांत कराया। जामा मस्जिद के सामने एक पोल पर लगाए गए स्पीकर से रामनवमी के अवसर पर धार्मिक संगीत भजन चलाए जाने पर विवाद हो गया था।
स्पीकर को बंद कराने के बाद विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। परिषद के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर इस तरह से स्पीकर को बंद कराना हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाना है। जब पूरे शहर में भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। सभी जगह भगवान का भजन चल रहा है, तो फिर केवल यहीं पर लोगों को परेशानी क्यों हो रही है।
उसके बाद बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस की कार्रवाई पर परिषद के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्र प्रकाश सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और विश्व हिंदू परिषद के लोगों से समझाइश की।
एडिशनल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि जामा मस्जिद के सामने बिना परमिशन के स्पीकर बजाया जा रहा है। जिसको आकर बंद कराया गया। लोगों से समझाइश की और कहा कि गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के लोगों से स्पीकर के लिए प्रार्थना पत्र लिया गया है और उन्हें स्पीकर बजाने के लिए अनुमति दी जाएगी।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि शहर में जगह-जगह स्पीकर लगाए गए लेकिन मस्जिद के सामने ही स्पीकर को बंद क्यों कराया गया है, जबकि उस पर सिर्फ रामधुन के भजन बजाए जा रहे थे। कोई भी आपत्तिजनक गानों को नहीं बजाया जा रहा था लेकिन फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
(TNS)